03 जुलाई से खुल रहे बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में आदेश जारी
परिषदीय स्कूलों में पांच जुलाई से विशेष निरीक्षण अभियान
लखनऊ : ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से खुल रहे परिषदीय स्कूलों में समय पर पढ़ाई और विभिन्न योजनाओं की प्रगति कैसी है, इसकी जांच के लिए विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान पांच जुलाई से शुरू होगा और 31 जुलाई तक चलेगा। निरीक्षण | के लिए सभी जिलों में टीमें भेजी जाएंगी। लापरवाही मिलने पर शिक्षकों व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की और से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ब्लाक व जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित कर स्कूलों की 15 बिंदुओं पर जांच की जाए। विद्यालय में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, छात्र-छात्राओं के शौचालय की स्थिति, मध्याह्न भोजन, शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की संख्या और इसमें से मौके पर कितने अनुपस्थित हैं, नामांकन के सापेक्ष उपस्थित छात्र - छात्राओं संख्या, विद्यार्थियों को सभी पाठ्य पुस्तकें मिली या नहीं और विद्यालय कब तक निपुण श्रेणी में आ सकता है सहित विभिन्न बिंदुओं पर स्कूलों की जांच करेंगे।
बीते अप्रैल वर्ष 2023 में 1.65 लाख और मई वर्ष 2023 में 1.22 लाख स्कूलों की जांच की गई थी। अब फिर से विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा।
03 जुलाई से खुलेंगे परिषदीय स्कूल और चलेगा विशेष सफाई अभियान, मेरा विद्यालय- स्वच्छ विद्यालय अभियान चलाएंगे
लखनऊ : परिषदीय स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार से खुलेंगे। विभाग ने पठन-पाठन शुरू होने से पहले बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सफाई, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
शासन ने मेरा विद्यालय की अवधारणा को विद्यालय- स्वच्छ लागू करते हुए परिसर की सफाई अनिवार्य रूप से कराने को कहा है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को इस काम में लगाया जाए।
मदरसों, परिषदीय व एडेड विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की होगी जांच, पांच से 31 जुलाई के बीच अधिकारी करेंगे निरीक्षण
लखनऊ : बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सत्र 2023-24 की शुरुआत के साथ ही विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाएं तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सभी परिषदीय विद्यालयों, मदरसों व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का निरीक्षण करें। वहां बच्चों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जांच करें।
सभी डीआईओएस व बीएसए को निर्देश दिया गया है कि वे योजनाबद्ध तरीके से पांच से 31 जुलाई के बीच सभी विद्यालयों व शत-प्रतिशत निरीक्षण करें। इसके लिए डीआईओएस व बीएसए दो दिन के अंदर कार्य योजना बनाएं। माध्यामिक में अधिकांश विद्यालय एडेड हैं। इसलिए डीआईओएस के नेतृत्व में निरीक्षण किया जाए और मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से इसमें सहयोग लिया जाए।
वहीं बेसिक विद्यालयों में बीएसए के नेतृत्व में यह कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान देखा जाएगा कि विद्यालयों में शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं या नहीं। शिक्षक समय पर आ रहे हैं या नहीं। छात्रों की संख्या व किताब वितरण की भी जांच की जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा, निरीक्षण अभियान की हर 15 दिन में सूचना राज्य परियोजना कार्यालय व मध्याह्न भोजन प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं।
इन सुविधाओं पर होगा फोकस:
मिड-डे- मील का वितरण मानकों के अनुरूप किया जा रहा है या नहीं। मिड-डे-मील रजिस्टर में दर्ज कुल छात्र-छात्राओं की संख्या विद्यालय में तैनात शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक की संख्या विद्यालय में नामांकित कुल छात्र-छात्राओं की संख्या निपुण विद्यालय की प्रगति की स्थिति।
03 जुलाई से खुल रहे बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में आदेश जारी
03 जुलाई से खुल रहे बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में आदेश जारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:44 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment