शिक्षा विभाग अधिकारियों को निरीक्षण का लक्ष्य : 16 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट भरकर सौंपनी है उच्चाधिकारी को


कानपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने स्कूलों का शैक्षिक स्तर सुधारने को विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण का लक्ष्य दे दिया है। अब अधिकारियों को स्कूलों का दौरा करना है और विभाग के फार्मेट पर निरीक्षण आख्या भरकर जमा करनी है। एडी बेसिक से लेकर बीआरसी समन्वयकों तक सभी को निरीक्षण करने का जिम्मा दिया गया है। 
 
बेसिक शिक्षा सचिव ने सभी एडी बेसिक, बीएसए और डायट प्राचार्यो को निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण अधिकारी विद्यालय के निरीक्षण के समय में पठन-पाठन प्रक्रिया एवं छात्र-छात्राओं के उपलब्धि स्तर पर विशेष ध्यान देंगे। सभी अधिकारियों को निरीक्षण के लिए पर्याप्त समय भी देना है। इसके बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कुल निरीक्षणों की सूचना बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद, शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ एवं राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान को हर अगले महीने की सात तारीख तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जानी है।

यह है निरीक्षण लक्ष्य
  • एडी बेसिक-प्रतिमाह 10 विद्यालय
  • बीएसए -प्रतिमाह 10 विद्यालय
  • एसएसए समन्वयक-प्रतिमाह 10 विद्यालय
  • बीईओ-प्रतिमाह 20 विद्यालय
  • बीआरसी सहसमन्वयक-प्रतिमाह 10 विद्यालय
इन बिंदुओं पर होगी परख
  • विद्यालय में प्रार्थनासभा होती है या नहीं।
  • समय सारिणी के अनुसार कक्षाएं चलती हैं या नहीं
  • पाठयोजना, पाठ्यक्रम, कार्यपुस्तिकाओं का उपयोग होता है या नहीं।
  • छात्र-छात्राएं अध्यापक से खुलकर बात करते हैं या नहीं,
  • लिखित व मौखिक कार्य होते हैं या नहीं।
  • बच्चों का टेस्ट अंतिम बार कब लिया गया।
ऐसे करीब 16 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट भरकर उच्चाधिकारी को सौंपनी है।



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
शिक्षा विभाग अधिकारियों को निरीक्षण का लक्ष्य : 16 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट भरकर सौंपनी है उच्चाधिकारी को Reviewed by Brijesh Shrivastava on 3:40 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.