बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री वसीम अहमद ने 91 हजार शिक्षा मित्रों को एक साथ समायोजन पत्र वितरित करने का किया वादा : शिक्षामित्रों ने ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन का लाभ मांगा

  • समस्या से नहीं जूझेंगे शिक्षामित्र: अहमद
  • 91 हजार शिक्षा मित्रों को एक साथ समायोजन पत्र
  • शिक्षामित्रों ने ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन का लाभ मांगा
  • शिक्षा मित्रों के योगदानों को देखते हुए पूर्ण शिक्षक बनाया जा रहा
 
इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री वसीम अहमद ने कहा कि वे शिक्षामित्रों के सामने कोई समस्या नहीं आने देंगे। मंत्री सुभाष चौराहे पर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्वागत किए जाने के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों के योगदानों को देखते हुए पूर्ण शिक्षक बनाया जा रहा है। 91 हजार शिक्षा मित्रों को एक साथ समायोजन पत्र वितरित किया जाएगा। एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर अश्वनी कुमार त्रिपाठी, महामंत्री अरुण कुमार सिंह, शारदा प्रसाद शुक्ल, मनीष पांडेय, मो. अख्तर, विवेक मिश्र, संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। मंत्री का स्वागत उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के सदस्यों ने भी सर्किट हाउस में किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, जनार्दन पांडेय, सुनील तिवारी, संतोष कुमार शुक्ल, सुमंत भार्गव, घनश्याम दत्त मिश्र, शिवपूजन सिंह, रजनीकांत गौरव, रामेंद्र सिंह, सुभाष यादव, लवलेश शुक्ल, शिवपूजन सिंह आदि रहे। 
 
बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने शनिवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री वसीम अहमद को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की है। संघ के जिलामंत्री प्रशांत ओझा ने बताया कि मंत्री ने मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया है। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध मेें मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, इंद्रेश तिवारी, संयुक्त मंत्री आलोक श्रीवास्तव, प्रभाशंकर, शशिकांत, कुद्दुस खां आदि मौजूद रहे। 
 
खबर साभार : अमर उजाला

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री वसीम अहमद ने 91 हजार शिक्षा मित्रों को एक साथ समायोजन पत्र वितरित करने का किया वादा : शिक्षामित्रों ने ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन का लाभ मांगा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:22 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.