शिक्षामित्रों के समायोजन का कार्यक्रम तय : काउंसलिंग 15 अप्रैल से होगी शुरू, 30 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र बांटने के निर्देश; नगर क्षेत्र में भी समायोजन का हो रहा विचार

  • शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने के लिए काउंसलिंग 15 अप्रैल से
  • नगर क्षेत्र में भी समायोजन का हो रहा विचार
लखनऊ(ब्यूरो)। दूसरे चरण में 91,104 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल को विज्ञापन प्रकाशित होने के साथ ही शुरू हो जाएगी। इसके बाद 15 से 25 अप्रैल तक प्रमाण पत्रों का मिलान यानी काउंसलिंग होगी और 30 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में गुरुवार को प्रदेशभर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन वास्तविक रिक्तियों के आधार पर किया जाएगा।
परिषद के सचिव ने कहा है कि बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षा मित्रों की सूची डायट प्राचार्य जल्द ही बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा देंगे। डायटों से मिली सूची के आधार पर शिक्षा मित्रों की मेरिट तैयार करते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। काउंसलिंग के दौरान शिक्षा मित्रों के सभी प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा। इसके बाद पात्रों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि, परिषद के सचिव ने भी यह स्पष्ट नहीं किया है कि रिक्त पदों से अधिक होने वाले शिक्षा मित्रों को कैसे तैनाती दी जाएगी। जिलों में इसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी असमंजस में हैं।
शासन स्तर पर नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में भी शिक्षा मित्रों को समायोजित किए जाने पर विचार-विमर्श चल रहा है। प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां रिक्त पदों से शिक्षा मित्रों की संख्या काफी अधिक है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद अध्यापक तैनाती नियमावली के मुताबिक नए शिक्षकों को केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही तैनाती दी जा सकती है। शासन स्तर पर यह मंथन चल रहा है कि शिक्षा मित्रों को नगरीय क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में कैसे समायोजित किया जा सकता है।
साभार : अमर उजाला 


इलाहाबाद : दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने वाले दूसरे बैच के शिक्षामित्रों को प्राथमिक विद्यालयों में समायोजन का कार्यक्रम बेसिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को जारी कर दिया। परिषद द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए कार्यक्रम के अनुसार शिक्षामित्र 30 अप्रैल तक सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित कर दिए जाएंगे। समायोजन काउंसिलिंग की सूचना 13 अप्रैल को समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी। काउंसिलिंग 15 से 25 अप्रैल के बीच होगी। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने 30 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। दूसरे बैच में बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने वाले लगभग 87 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन होना है। महोबा की चरखारी सीट पर उपचुनाव के चलते वहां जिले में चुनाव आचार संहिता लागू है। महोबा में शिक्षामित्रों के समायोजन की कार्यवाही आचार संहिता खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी। दूसरे बैच के सभी शिक्षामित्रों का समायोजन करने पर 49 जिलों में सहायक अध्यापकों की संख्या इन जिलों में शिक्षकों के कुल सृजित पदों से लगभग 13 हजार ज्यादा हो जाएगी। शासन ने दूसरे बैच के शिक्षामित्रों को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के उपलब्ध/रिक्त पदों के सापेक्ष ही समायोजित करने का निर्देश दिया है। शिक्षक के सृजित पदों से अधिक संख्या में मौजूद लगभग 13 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का ओहदा पाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
खबर साभार : दैनिक जागरण

शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग 15 से 25 अप्रैल के बीच
राज्य सरकार ने 91 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। इसके लिए13 अप्रैल को विज्ञापन निकाला जाएगा। 15 से 25 अप्रैल के बीच में काउंसलिंग और अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। 30 अप्रैल को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय कुमार सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समायोजन के कार्यक्रम का पालन किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी। समायोजन के लिए शिक्षामित्रों को 15 अप्रैल से काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसमें जन्मतिथि के मुताबिक चयन सूची बनाई जाएगी। पात्र शिक्षामित्रों की सूची डायट बीएसए को सौंपेंगे। इस सूची में शामिल शिक्षामित्रों को ही काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जन्मतिथि के आधार समायोजन की वरीयता तय होगी। ज्यादा उम्र वाले शिक्षामित्रों को तैनाती पहले दी जाएगी। जिन शिक्षामित्रों की आयु समान होगी उन पर नाम के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। बीटीसी प्रशिक्षण पास शिक्षामित्रों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर समायोजित किया जाएगा। महोबा में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण शिक्षामित्रों की नियुक्ति आचार संहिता समाप्त होने के बाद होगी। नियुक्ति पत्र जारी करने संबंधी कार्रवाई 30 अप्रैल तक पूरी की जानी है।

दरअसल शिक्षामित्रों के दूसरे बैच का समायोजन दिसंबर 2014 में ही होना था लेकिन सेमेस्टर परीक्षा लेट होने और उसके बाद जिलों में सहायक अध्यापकों के पर्याप्त पद उपलब्ध नहीं होने के कारण नियुक्ति की कार्रवाई पूरी नहीं हो पा रही थी।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
समायोजन के संबंध में शासनादेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
शिक्षामित्रों के समायोजन का कार्यक्रम तय : काउंसलिंग 15 अप्रैल से होगी शुरू, 30 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र बांटने के निर्देश; नगर क्षेत्र में भी समायोजन का हो रहा विचार Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:26 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.