प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा की डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग आज
- प्रशिक्षु शिक्षकों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग आज
लखनऊ
(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की
भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी के लिए सचिव बेसिक शिक्षा एचएल
गुप्ता मंगलवार को डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ
वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने डायट प्राचार्यों व बेसिक
शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कांफ्रेंसिंग के समय प्रशिक्षु
शिक्षक भर्ती में अब तक की हुई कार्रवाई की जानकारी देंगे।
खबर साभार : अमर उजाला
खबर साभार : सहारा
|
लखनऊ (एसएनबी)। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की मंगलवार को समीक्षा की
जाएगी। बेसिक शिक्षा के सचिव हीरालाल गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों व
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचायरे से वीडियो
कांफ्रेंसिंग से मुखातिब होंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारियों व डायट के
प्राचायरे को पूरे ब्योरे के साथ जिलों में मौजूद रहने के निर्देश दिये गये
हैं। उल्लेखनीय है कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में अभी भी 29 हजार पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अनुसूचित जाति व जनजाति तथा ओबीसी के लिए पांच फीसद मेरिट घटाकर पांचवीं काउंसलिंग करायी गयी है। कई जिलों में अभी तक काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है, जबकि सभी को 27 मार्च तक नियुक्ति पत्र जारी कर देने थे। बड़ी संख्या में बेहतर मेरिट वाले अभ्यर्थियों को अभी भी नियुक्ति पत्र का इंतजार है, लेकिन पांचवीं काउंसलिंग के बाद अभी भी तस्वीर साफ नहीं हो पायी है। अब सचिव बेसिक शिक्षा की मंगलवार को होने वाली समीक्षा के बाद रिक्त पदों को लेकर तस्वीर साफ हो सकेगी। |
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा की डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग आज
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:47 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment