अपडेट : मिड-डे-मील की कनवर्जन कॉस्ट में फिर हुआ फेरबदल : प्राथमिक में 3.76 और जूनियर में 5.64 हुई निर्धारित
अपडेट : मिड-डे-मील की कनवर्जन कॉस्ट में फिर हुआ फेरबदल : प्राथमिक में 3.76 और जूनियर में 5.64 हुई निर्धारित
नीचे की यह पोस्ट पहले के जारी आदेश और पत्रों के सापेक्ष दिये गए हैं। कृपया ऊपर के नए अपडेट ही अब मान्य है।
मिड-डे-मील कनवर्जन कॉस्ट बढ़ी : प्रा0वि0 में 3.77 रुपये व उ0प्रा0वि0 में 5.65 रुपये प्रति छात्र/छात्रा की दर 1 जुलाई 2015 से हुई लागू।
- एमडीएम की कन्वर्जन कॉस्ट 5% बढ़ी
- अब प्राइमरी की कॉस्ट प्रति छात्र 3.77 रुपये और जूनियर की 5.65 रुपये
मिड-डे-मील में कम कन्वर्जन कॉस्ट की वजह से घटिया खाना मिलने के आरोप के बीच आखिरकार इसमें बढ़ोतरी कर दी गई है। केंद्र सरकार ने एमडीएम की कन्वर्जन कॉस्ट में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बढ़ी कॉस्ट के तहत अब प्राइमरी स्कूलों के लिए प्रति छात्र 3.59 की 3.77 रुपये मिलेंगे। वहीं जूनियर स्कूलों के लिए प्रतिछात्र 5.38 की 5.65 रुपये दिये जाएंगे।
मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में 30 जुलाई को पत्र जारी किया गया। लेकिन यह कन्वर्जन कॉस्ट 1 जुलाई से लागू की जाएगी। प्राइमरी के 3.77 रुपये में केंद्र सरकार 2.83 रुपये और राज्य सरकार का 0.94 रुपये का योगदान होगा। वहीं जूनियर के 5.65 रुपये में 4.24 रुपये केंद्र का और 1.41 रुपये राज्य का अंश होगा।
ऊंट के मुंह में जीरा
यह कन्वर्जन कॉस्ट बढ़ाने के बाद भी प्रदेश में एमडीएम दे रही संस्थाओं के लिए यह रकम ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है। क्योंकि यहां हर संस्था को सप्ताह में एक बार दूध देने के लिए कहा गया है। सप्ताह भर की बढ़ी हुई कॉस्ट मिलाने के बाद भी प्राइमरी स्कूलों को 1.16 पैसे और जूनियर में 1.89 पैसे का लाभ होगा। जबकि दूध की कॉस्ट दस रुपये हैं। एनजीओ संचालकों के मुताबिक इतने में तो भाड़े का खर्चा भी नहीं निकलेगा।
अपडेट : मिड-डे-मील की कनवर्जन कॉस्ट में फिर हुआ फेरबदल : प्राथमिक में 3.76 और जूनियर में 5.64 हुई निर्धारित
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment