29,334 जूनियर विज्ञान गणित शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की भर्ती से स्टे हटा
- 29,334 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ
- जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की भर्ती से स्टे हटा
लखनऊ।
जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षक के 29,334 पदों पर भर्ती का
रास्ता साफ हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि इलाहाबाद
हाईकोर्ट ने शिक्षकों की भर्ती पर लगा स्टे खारिज कर दिया है। जूनियर
हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है,
इसलिए नियुक्ति पत्र देने में अब अधिक समय नहीं लगेगा।
राज्य
सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित
शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकालते हुए आवेदन मांगा था। इसके
लिए जूनियर हाईस्कूल स्तर की टीईटी पास बीएड वालों को पात्र माना गया।
भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कई चरणों की काउंसलिंग कराई गई।
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान ही हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश दे दिया। कुछ
लोगों ने हाईकोर्ट में वाद दाखिल करते हुए आपत्ति जताई थी कि जूनियर
हाईस्कूल में शिक्षकों के सभी पद पदोन्नति के हैं और वहां सीधी भर्ती का
कोई प्रावधान नहीं है। इस पर राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखा कि बेसिक शिक्षा
परिषद अधिनियम में संशोधन करते हुए जूनियर हाईस्कूल के कुल पदों में आधे
को पदोन्नति व आधे को सीधी भर्ती से भरने का प्रावधान कर दिया गया है और
पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
खबर साभार : अमर उजाला
खबर साभार : हिन्दुस्तान
- 29 हजार शिक्षकों की भर्ती से रोक हटी
लखनऊ। प्रदेश के सरकारी जूनियर स्कूलों को जल्द ही गणित व
विज्ञान के 29,334 सहायक अध्यापक और मिलेंगे। हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस
भर्ती पर से रोक हटाते हुए नियुक्ति पत्र बांटने की अनुमति दे दी है।
लिहाजा, बेसिक शिक्षा विभाग अब जल्द ही नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी कर
रहा है। नियुक्ति पत्र बांटने पर थी रोक: इस भर्ती प्रक्रिया में 7
चक्रों तक काउंसलिंग फरवरी तक की गई लेकिन हाईकोर्ट ने इस भर्ती में
नियुक्ति पत्र बांटने पर रोक लगा रखी थी। यह भर्ती आरटीई के तहत हो रही है,
जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल में एक विज्ञान व गणित का शिक्षक होना
अनिवार्य है।
- सात चक्रों में हुई थी भर्ती काउंसलिंग
लखनऊ। यूपी में वैसे भी बुनियादी
शिक्षा की स्थिति काफी लचर है लिहाजा विभाग लगातार 29हजार शिक्षकों की
भर्ती पर से रोक हटवाने के लिए प्रयास कर रहा था। इस भर्ती में पहली
काउंसिलिंग पिछले वर्ष जुलाई में हुई थी वहीं सातवीं काउंसलिंग इस वर्ष
फरवरी में हुई। छह काउंसलिंग के बाद भी लगभग 4 हजार पद रिक्त थे । लेकिन अब
इस भर्ती में और पद खाली होने की संभावना है क्योंकि इसमें काउंसलिंग करवा
चुके कई अभ्यर्थियों ने प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
में ज्वाइन कर चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक इस कारण लगभग 3 हजार पद फिर
खाली हो सकते हैं। पहले से पढ़ा रहे शिक्षक गए थे हाईकोर्ट: विभाग पहली
बार जूनियर स्कूलों के लिए सीधी भर्ती कर रहा है। अभी तक प्राइमरी स्कूलों
के शिक्षक ही पदोन्नत होकर जूनियर स्कूलों में आते हैं। सीधी भर्ती के लिए
सरकार ने नियम बना दिया है कि ये शिक्षक पदोन्नत शिक्षकों से ज्येष्ठता
सूची में ऊपर होंगे। इस नियम को पहले से पढ़ा रहे शिक्षकों ने चुनौती दी
है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभाग नियुक्ति पत्र बांटे जाने की तैयारी कर रहा है। इस भर्ती में 7 चक्र की काउंसिलिंग की गई थी।
-एचएल गुप्ता, सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग
खबर साभार : हिन्दुस्तान
29,334 जूनियर विज्ञान गणित शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की भर्ती से स्टे हटा
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:10 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment