केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 6 प्रतिशत बढ़कर 113 प्रतिशत हुआ : फैसला जनवरी 2015 से माना जाएगा प्रभावी

  • 113 फीसदी हो गया केंद्रीय कर्मियों का डीए

नई दिल्ली (ब्यूरो)। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ा दिया है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन के 107 प्रतिशत से बढ़कर 113 प्रतिशत हो जाएगा। सरकार के इस कदम से करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनधारियों को फायदा पहुंचेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2015 से लागू होगा।
इस फैसले से खजाने पर 6762 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।

खबर साभार : अमर उजाला 


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मियों व पेंशनभोगियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता (डीए) छह प्रतिशत बढ़ाकर उनके मूल वेतन का 113 प्रतिशत कर दिया। यह फैसला जनवरी से प्रभावी माना जाएगा। इस निर्णय से 48 लाख सरकारी कर्मचारी और 55 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। चालू वित्त वर्ष में इससे सरकारी खजाने पर 7,889.34 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। केंद्र सरकार के कर्मचारियों की निगाह इस फैसले पर टिकी हुई थी। सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार ने छठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के साथ मौजूदा महंगाई दर व अन्य तमाम पहलुओं पर गौर करते हुए छह फीसदी की बढ़ोतरी की।
खबर साभार : हिन्दुस्तान

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 6 प्रतिशत बढ़कर 113 प्रतिशत हुआ : फैसला जनवरी 2015 से माना जाएगा प्रभावी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:15 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.