परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे 4410 शौचालय : 30 जून तक पूरा कराना होगा निर्माण कार्य

लखनऊ। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सूबे के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 4,410 शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए बीते माह हुई प्रोजेक्ट एपु्रवेल बोर्ड (पीएबी) की बैठक में शौचालयों (2 यूनिट) का निर्माण 70 हजार रुपए की लागत से कराया जाएगा। इनका निर्माण भी शौचालय विहीन विद्यालयों में वरीयता के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं वित्त्त एवं लेखाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य 30 जून तक प्रत्येक स्थिति में पूरा कराया जाना अनिवार्य होगा।

प्रदेश के 54 जिले ऐसे हैं जहां के कई परिषदीय विद्यालय शौचालय विहीन हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इन स्कूलों में शौचालय बनवाने की मांग काफी समय से की जा रही थी।

बीते महीने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत हुई पीएबी की बैठक में राज्य परियोजना कार्यालय ने 54 जिलों के परिषदीय विद्यालयों में 4288 शौचालयों के निर्माण का प्रस्ताव रखा। इनमें 1940 शौचालय छात्रों के लिए तथा 2348 शौचालय छात्राओं के लिए बनाए जाने हैं। पीएबी ने इसके लिए 3001.60 लाख रुपए की स्वीकृति भी दे दी। साथ ही बीते वर्ष 14 नवंबर हुई पीएबी में स्वीकृत 122 शौचालयों के निर्माण को भी मंजूरी दे दी गई। इसके लिए 77.70 लाख रुपए को मंजूरी मिली है। शौचालयों का निर्माण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से कराया जाएगा।
इन जिलों के परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे सबसे ज्यादा शौचालय

अलीगढ़ 102, जौनपुर 803, जालौन 373, सुल्तानपुर 274, औरेया 86, बहराइच 109, बलिया 245, बाराबंकी 120, बरेली 142,बस्ती 105, एटा 87, फिरोजाबाद 165, गोरखपुर 100, लखनऊ 129, कांशीराम नगर 153, शाहजहांपुर 71, सिद्वार्थ नगर 72

3318 अक्रियाशील शौचालयों को किया जाएगा दुरुस्त
परिषदीय विद्यालयों में 3318 ऐसे शौचालय भी स्थापित हैं जो क्रियाशील नहीं हैं। अब उन्हें क्रियाशील बनाया जाएगा। इसके लिए 829.50 लाख रुपए की धनराशि मंजूर की गई है। इन शौचालयों को 15 मई तक दुरुस्त कराना होगा।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे 4410 शौचालय : 30 जून तक पूरा कराना होगा निर्माण कार्य Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:08 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.