मिडडे मील के तहत दूध देना हो सकता है बंद : दूध की जगह छाछ,दही, केला, आयरन, विटामिन युक्त विशेष बिस्कुट का भी प्रस्ताव



  • एमडीएम में दूध बांटने की योजना बंद करने की तैयारी
  • विकल्प के रूप में छाछ, दही, मक्खन या केला देने पर विचार 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर बच्चों को मिड-डे-मील में बुधवार को दूध दिए जाने का निर्णय लिया गया था। पहले दिन ही लखीमपुर में दूध पीने के बाद बच्चे बीमार हो गए थे। उसके बाद से हर हफ्ते किसी न किसी जिले से दूध पीने से बच्चों के बीमार होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बारे में अक्षय पात्र को भी दूध देने के लिए कहा गया था लेकिन उसने भी हाथ खड़े कर दिए। लखनऊ के चार ब्लॉक में अक्षय पात्र एमडीएम देती है।

इसी हफ्ते कन्नौज की सांसद डिंपल यादव अक्षय पात्र का निरीक्षण करने गई थीं। अक्षय पात्र ने दूध दिए जाने में असमर्थता जताई थी। इस पर डिंपल ने ही दूध न उपलब्ध होने की स्थिति में खीर या कोई अन्य पौष्टिक आहार दिए जाने का विकल्प सुझाया था। अफसरों की भी इसको लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री सचिवालय से भी इस बाबत जानकारियां मांगी गई हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही कोई नया विकल्प तलाशकर इस योजना को बंद किया जा सकता है।

मिड-डे-मील में दूध पीने से बच्चों के लगातार बीमार होने की घटनाओं के बाद प्रदेश सरकार अब अपना फैसला वापस लेने की तैयारी कर रही है। लखनऊ में खुद मुख्यमंत्री की पत्नी और सांसद डिंपल यादव के हस्तक्षेप के बाद दूध की जगह खीर या कुछ अन्य पौष्टिक आहार दिए जाने का निर्णय लिया जा चुका है। अब पूरे प्रदेश में इसी तरह का कोई निर्णय सरकार ले सकती है। अगले हफ्ते तक इस पर आदेश जारी होने की उम्मीद है।

साभार : नवभारत 

साभार : हिंदुस्तान 
लखनऊ  (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में संचालित मिड-डे मील योजना के तहत जोर-शोर के साथ शुरू की गई दूध बांटने की योजना को बंद करने की तैयारी है। इसके स्थान पर छाछ, दही, मक्खन, केला या फिर 200 ग्राम दूध के बराबर अन्य पोषक तत्व देने के विकल्पों पर विचार चल रहा है। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण जल्द ही शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने मिड-डे मील योजना में प्रत्येक बुधवार को परिषदीय स्कूलों के बच्चों को 200 ग्राम दूध बांटने की घोषणा की थी। इसके आधार पर बच्चों को दूध बांटने की योजना शुरू की गई है। दूध पीने से आए दिन बच्चों के बीमार होने की शिकायतें मिल रही हैं या फिर बच्चों को दूध के स्थान पर अन्य चीजों को बांट कर काम चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि उच्च स्तर पर बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दूध के स्थान पर अन्य दूसरे विकल्पों पर विचार कर जल्द ही प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री से अनुमति लेने के बाद दूसरी चीजों को बांटा जाएगा।

साभार : अमर उजाला 



लखनऊ-मिडडे मील के तहत दूध देना हो सकता है बंद,मिडडे मील प्राधिकरण ने शासन को भेजा प्रस्ताव,वैकल्पिक खाद्य पदार्थों का प्रस्ताव मे जिक्र।

लखनऊ-दूध की जगह छाछ,दही या केला देने का प्रस्ताव,आयरन,विटामिन युक्त विशेष बिस्कुट का भी प्रस्ताव,मीटिंग में मुख्य सचिव ने मांगे सुझाव।

खबर साभार : 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
मिडडे मील के तहत दूध देना हो सकता है बंद : दूध की जगह छाछ,दही, केला, आयरन, विटामिन युक्त विशेष बिस्कुट का भी प्रस्ताव Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.