72825 शिक्षकों की भर्ती में छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24 एवं 25 अगस्त को होगी, चयनित अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं



  • 12 अगस्त तक प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजना
  •  प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24-25 अगस्त को
  •  प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या 40 हजार से ज्यादा
  • आवेदन पत्र भर कर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में देना है
  • जिलों को प्रशिक्षु शिक्षकों के क्रियात्मक प्रशिक्षण का मूल्यांकन भी भेजना है
  • प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन 8 बिन्दुओं पर

सभी जिलों को 12 अगस्त तक ऐसे प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजना है जो अपनी छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24-25 अगस्त को कराने जा रहा है। छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या 40 हजार से ज्यादा है। ऐसे प्रशिक्षु शिक्षक जिन्होंने तीन महीने का सैद्धांतिक व तीन महीने का क्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है, उन्हें आवेदन पत्र भर कर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में देना है। 
आवेदन पत्र का फार्मेट जिलों को भेज दिया गया है। मंडल मुख्यालय के डायट प्राचार्य को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि उस मंडल के सारे जिले तयशुदा समय तक आवेदन पत्र भेज दे। इसके अलावा जिलों को प्रशिक्षु शिक्षकों के क्रियात्मक प्रशिक्षण का मूल्यांकन भी भेजना है। उस स्कूल के प्रधानाचार्य प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन 8 बिन्दुओं पर करेंगे जहां उन्होंने पढ़ाया है और 250 पूर्णाक में से नंबर देंगे। वहीं डायट प्राचार्य भी 70 पूर्णाक में से नंबर देंगे। इसमें सफल प्रशिक्षुओं को सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि यदि सूचना के अभाव या फिर अन्य कारणवश प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा नहीं दे पाएगा तो उसकी जिम्मेदारी डायट प्राचार्य की होगी। 

साभार : हिंदुस्तान 

  • 24-25 अगस्त को होगी प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की भर्ती में छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24 एवं 25 अगस्त को कराई जाएगी। 27 जुलाई को इन प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यह विद्यालयों नियुक्ति की मांग कर रहे थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में कुल चार प्रश्नपत्र होंगे। दो दिन में चार पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

खबर साभार : अमर उजाला



  • चयनित अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं
  • सहायक अध्यापकों की 24-25 अगस्त को होगी परीक्षा

प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रशिक्षण पा रहे चयनित अभ्यर्थियों से परीक्षा का शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। शासन ने इसे मंजूरी नहीं दी है। अलबत्ता परीक्षा की तारीख जरूर तय कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों की परीक्षा 24-25 अगस्त को होगी।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 52 हजार चयनित अभ्यर्थी काउंसिलिंग के प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा 24-25 अगस्त को होगी। अभ्यर्थियों को चार पेपरों की परीक्षा देनी होगी। परीक्षाओं का आयोजन संबधित जिलों में किया जाएगा। सभी जिला डायट प्राचार्यो से 12 अगस्त तक फार्म भराकर भेजने को कहा है।


साभार : जागरण 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
72825 शिक्षकों की भर्ती में छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24 एवं 25 अगस्त को होगी, चयनित अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.