यूपीटीईटी अक्तूबर या नवंबर में कराने की तैयारी, पहले जून में टीईटी कराने का प्रस्ताव भेजा, शासनादेश भी जारी किया गया बाद में लटक गया था मामला
- टीईटी अक्तूबर या नवंबर में कराने की तैयारी
लखनऊ
(ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अब अक्तूबर या नवंबर में कराने
की तैयारी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पहले जून में टीईटी कराने
का प्रस्ताव भेजा था। इसके आधार पर शासनादेश भी जारी कर दिया गया था लेकिन
बाद में इसे रद्द कर दिया गया। जानकारों की मानें तो अब अक्तूबर या नवंबर
में इसे कराया जा सकता है।
खबर साभार : अमर उजाला
अध्यापक पात्रता परीक्षा(टीईटी) नवम्बर से पहले होने की संभावना नहीं है।
नेशनल इनफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) के पास बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित कई
काम होने से टीईटी की प्रक्रिया लटक गई है। अभी एनआईसी के माध्यम से
बीटीसी-2014 के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। अगले हफ्ते होने वाली बैठक में
एनआईसी टीईटी के लिए समय तय कर सकता है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की
योजना अक्टूबर तक टीईटी के लिए आवेदन लेकर नवम्बर में परीक्षा कराने की है।
एनआईसी यदि सितम्बर में भी समय देता है तो आवेदन लेने से परीक्षा करवाने
तक की प्रक्रिया में कम से कम दो महीने का समय लगेगा। शिक्षा का अधिकार
कानून (आरटीई) के मुताबिक, राज्यों को हर वर्ष कम से कम एक बार टीईटी कराना
है। यदि राज्य चाहें तो दो बार भी टीईटी करवा सकता है।
साभार : हिंदुस्तान |
यूपीटीईटी अक्तूबर या नवंबर में कराने की तैयारी, पहले जून में टीईटी कराने का प्रस्ताव भेजा, शासनादेश भी जारी किया गया बाद में लटक गया था मामला
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:48 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment