दो गुने से ज्यादा हो सकता है अंशकालिक अनुदेशकों और कस्तूरबा के शिक्षकों का मानदेय, अनुदेशकों का मानदेय 15000 और कस्तूरबा के शिक्षकों का 12000 करने का हुआ प्रस्ताव


लखनऊ : सर्व शिक्षा अभियान के तहत तैयार की गई चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना को यदि केंद्र सरकार ने ज्यों का त्यों मंजूर कर दिया तो प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों के अंशकालिक अनुदेशकों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) के अंशकालिक शिक्षकों का मानदेय दोगुने से ज्यादा हो जाएगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में गठित सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारिणी समिति ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 22613.76 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्ययोजना को मंजूरी दे दी है।
मंजूर की गई वार्षिक कार्ययोजना में परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव है। केजीबीवी के अंशकालिक शिक्षकों का मासिक मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये करने का प्रस्ताव है।
उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला, शारीरिक शिक्षा और कार्य अनुभव शिक्षा के लिए अंशकालिक अनुदेशक तैनात किये गए हैं। उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक अनुदेशकों के कुल 41307 पद हैं जिनमें से 33397 पर फिलहाल अनुदेशक तैनात हैं।


दो गुने से ज्यादा हो सकता है अंशकालिक अनुदेशकों और कस्तूरबा के शिक्षकों का मानदेय, अनुदेशकों का मानदेय 15000 और कस्तूरबा के शिक्षकों का 12000 करने का हुआ प्रस्ताव Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.