खुलेंगे 1652 प्राइमरी, 201 अपर प्राइमरी स्कूल, स्वच्छ विद्यालय मिशन के तहत हर स्कूल को दो हजार रुपये प्रतिमाह, केंद्र को भेजा जाएगा सर्वशिक्षा अभियान की कमिटी के ये प्रस्ताव
यूपी में अगले साल 1652 नए प्राइमरी और 201 नए अपर प्राइमरी स्कूल खोलने की तैयारी है। प्रदेश सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई सर्व शिक्षा अभियान की एग्जिक्युटिव कमिटी ने प्रदेश के लिए कुल 22613.76 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी। नए स्कूलों के अलावा पेयजल, बाउंड्री, शौचालय, नए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों सहित कई कामों के लिए यह बजट बजट से होने वाले काम है। आलोक रंजन ने स्कूल चलो अभियान सक्रियता से चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बड़े शहरों में विशेष स्कूल चलो अभियान
इस मौके पर बेसिक शिक्षा सचिव आशीष गोयल ने बताया कि सात बड़े शहरों आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी के नगर क्षेत्रों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल लाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए 50 लाख रुपये बजट में अलग से प्रस्तावित किया गया
प्रस्तावित किया गया है। अब यह केंद्र की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा सचिव आशीष गोयल ने बताया कि सात बड़े शहरों आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी के नगर क्षेत्रों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल लाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए 50 लाख रुपये बजट में अलग से प्रस्तावित किया गया
प्रस्तावित किया गया है। अब यह केंद्र की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
सफाई के लिए दो हजार रुपये
बैठक में यह तय किया गया कि स्वच्छ विद्यालय मिशन के तहत हर स्कूल को दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह स्कूलों में सफाई पर खर्च किए जाएंगे। इसका प्रावधान भी बजट में किया गया है। आउट आफ स्कूल 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए 931 प्रशिक्षण केंद्र और 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए 759 प्रशिक्षण केंद्र चलाए जाएंगे। विकलांग, मानसिक मंदित, जेई और एईएस प्रभावित बच्चों को 250 रुपये प्रतिमाह की दर से 10 महीने तक एलाउंस दिया जाएगा। इसके अलावा आठ जिलों में आवासीय हॉस्टल खोले जाएंगे।
बैठक में यह तय किया गया कि स्वच्छ विद्यालय मिशन के तहत हर स्कूल को दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह स्कूलों में सफाई पर खर्च किए जाएंगे। इसका प्रावधान भी बजट में किया गया है। आउट आफ स्कूल 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए 931 प्रशिक्षण केंद्र और 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए 759 प्रशिक्षण केंद्र चलाए जाएंगे। विकलांग, मानसिक मंदित, जेई और एईएस प्रभावित बच्चों को 250 रुपये प्रतिमाह की दर से 10 महीने तक एलाउंस दिया जाएगा। इसके अलावा आठ जिलों में आवासीय हॉस्टल खोले जाएंगे।
नए काम (संख्या)
प्राइमरी स्कूल 1652
अपर प्राइमरी स्कूल 201
अतिरिक्त कमरे 6543
शौचालय(बालक) 10,666
शौचालय(बालिका) 9277
पेयजल (स्कूल) 2310
चहारदीवारी(स्कूल) 35417
प्राइमरी स्कूल 1652
अपर प्राइमरी स्कूल 201
अतिरिक्त कमरे 6543
शौचालय(बालक) 10,666
शौचालय(बालिका) 9277
पेयजल (स्कूल) 2310
चहारदीवारी(स्कूल) 35417
खुलेंगे 1652 प्राइमरी, 201 अपर प्राइमरी स्कूल, स्वच्छ विद्यालय मिशन के तहत हर स्कूल को दो हजार रुपये प्रतिमाह, केंद्र को भेजा जाएगा सर्वशिक्षा अभियान की कमिटी के ये प्रस्ताव
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:19 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment