अनसुनी पर परिषदीय स्कूलों में 26 अप्रैल से तालाबंदी, प्राथमिक शिक्षकों और सरकार के बीच टकराव के आसार, नामांकन को छोड़कर सभी गैर शैक्षणिक कार्य बंद करने का प्राथमिक शिक्षक संघ का एलान
इलाहाबाद : शिक्षकों और सरकार के बीच टकराव के आसार बन गए हैं। प्रदेशभर के परिषदीय शिक्षकों ने नामांकन को छोड़कर सभी गैर शैक्षणिक कार्य बंद कर दिया है। अब अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि अनसुनी जारी रही तो 26 अप्रैल से स्कूलों में तालाबंदी करके विरोध किया जाएगा। शिक्षक वर्षो से लंबित 22 मांगों को पूरा कराने का अनुरोध कर रहे हैं। नया सत्र शुरू होने के बाद भी तबादला नीति जैसी अहम प्रक्रिया अधर में अटकी है।
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं। पिछले वर्षो में अंतरजनपदीय छोड़िए जिले के अंदर ही तबादले तक नहीं हो सके हैं। ऐसी ही अन्य कई समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीते 16 मार्च को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना देकर प्रदर्शन किया था। बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन एवं बेसिक शिक्षा सचिव आशीष गोयल ने प्रांतीय पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की थी और जल्द 22 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। उसी के बाद धरना खत्म हुआ था। करीब एक पखवारा बीतने के बाद भी समस्याओं के निस्तारण की ओर एक भी कदम न बढ़ने पर सत्याग्रह शुरू हो गया है।
No comments:
Post a Comment