राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के लिए रोडवेज बसों में फ्री सफर हुआ और आसान, शिक्षकों को स्मार्ट कार्ड जारी किये जाएंगे


लखनऊ: राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में जल्द राष्ट्रीय और राज्य अध्यापक पुरस्कार पान वाले शिक्षक फ्री सफर कर सकेंगे। इस मामले में यूपी रोडवेज ने योजना तैयार कर ली है। योजना के प्रथम चरण में प्रयोग के तौर पर लखनऊ मंडल के शिक्षकों को स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। ये स्मार्ट कार्ड निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय से 18 और 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जारी किए जाएंगे।
रोडवेज के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि राष्ट्रीय और राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को अपना विभागीय परिचय पत्र, फोटो पहचान पत्र, दो पासपोर्ट फोटो और पुरस्कार के प्रमाणपत्र की प्रति लानी होगी। फार्म पर राष्ट्रीय/राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की फोटो वहां मौजूद शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित की जाएगी। इसके 15 दिन बाद शिक्षकों को स्मार्ट कार्ड निर्गत कर दिए जाएंगे।


राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के लिए रोडवेज बसों में फ्री सफर हुआ और आसान, शिक्षकों को स्मार्ट कार्ड जारी किये जाएंगे Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:13 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.