विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007, 2008 (सामान्य/विशेष चयन) के प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षाएं अब 21 व 22 को
इलाहाबाद : प्रदेश भर के बीटीसी 2007 व 2008 के सामान्य व विशेष चयन के
प्रशिक्षुओं को 10800 शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।
धरना दे रहे इन प्रशिक्षुओं की मांगें मानते हुए सत्र परीक्षाएं 21 व 22
मई को आयोजित कराने की घोषणा की गई है। परीक्षा परिणाम भी 30 मई से पहले
घोषित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती के लिए अंतिम
तिथि तीन जून निर्धारित की गई है। इससे पहले 27, 28 व 29 मई को परीक्षा
कराने की घोषणा की गई थी। इसका परीक्षा परिणाम छह जून को जारी किए जाने की
संभावना थी। इसके चलते तमाम अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पा
रहे थे। सचिव प्राधिकारी परीक्षा नियामक नीना श्रीवास्तव ने बताया कि
निर्देशक के निर्देश पर परीक्षा की तिथियां बदली गई हैं। 2007 व 08 बैच
प्रशिक्षुओं की सत्र परीक्षाएं अभी तक नहीं हो सकीं हैं। (साभार-:-दैनिक जागरण)
विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007, 2008 (सामान्य/विशेष चयन) के प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षाएं अब 21 व 22 को
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:46 PM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:46 PM
Rating:


No comments:
Post a Comment