नए बीटीसी कॉलेजों में काउन्सलिंग इसी माह
- निजी बीटीसी कॉलेजों में अब 31 तक प्रवेश
लखनऊ
(ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा विभाग निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश की तिथि
बढ़ाकर 31 मई करने जा रहा है। इसके पीछे मुख्य मकसद, बचे 185 कॉलेजों को
संबद्धता देने के बाद उसमें छात्रों का आवंटन करना है। पहले निजी कॉलेजों
को संबद्धता और उसमें प्रवेश देने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी। इस संबंध
में शीघ्र ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।
बेसिक
शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है।
हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2009 से निजी कॉलेजों को बीटीसी कोर्स चलाने के
लिए संबद्धता देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा
परिषद (एनसीटीई) से मान्यता लेने वालों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से संबद्धता देता है। प्रदेश में 401 कॉलेजों
ने एनसीटीई से मान्यता लेने के बाद संबद्धता के लिए आवेदन कर रखा है। 216
कॉलेजों को संबद्धता दी जा चुकी है। बचे 185 कॉलेजों को संबद्धता दी जानी
है। (साभार-:-अमर उजाला)
(साभार-:-हिन्दुस्तान)
नए बीटीसी कॉलेजों में काउन्सलिंग इसी माह
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
5:57 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment