टीईटी-2013 जून के अन्तिम हफ्ते में
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2013 जून के अन्तिम हफ्ते में होने जा रही है। शासन का पूरा प्रयास है कि किसी भी तरह से यह परीक्षा जून के अन्तिम हफ्ते में हो जाए,ताकि टीईटी-2014 के लिए आवेदन दिसम्बर- 2013 से लिया जाने लगे। टीईटी के लिए प्रदेश के जिलों के इण्टर और डिग्री कालेजों की सूची सचिव परीक्षा नियाम्क प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद आ गई है। इसका फाइनल एक-दो दिन में हो जायेगा। एक-एक परीक्षा केन्द्र पर 500 से 600 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र शहर से पांच से सात किमी दूर बनाये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में एक भी केन्द्र नहीं बनाया जायेगा। जिलों में केन्द्र बनाने और परीक्षा कराने की जिम्मेदारी डीएम, एसएसपी, डीआईओएस सहित अन्य प्रमुख अधिकारियों को दी जा रही है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये। टीईटी के आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि बुधवार की शाम पांच बजे तक है। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे जबकि शुल्क के साथ आवेदन पत्र आनलाइन 27 मई की शाम पांच बजे तक लिया जायेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की शाम तक टीईटी के करीब सवा 11 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इनकी अन्तिम सूची 27 मई की शाम पांच बजे के बाद फाइनल होगी। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)
टीईटी-2013 जून के अन्तिम हफ्ते में
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
3:57 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment