अंशकालिक अनुदेशकों को तैनाती से पूर्व भरना होगा अनुबंध पत्र
- ऑनलाइन जारी किए जाएंगे नियुक्ति पत्र
- दस दिनों में विद्यालयों में ज्वाइन करना जरूरी
- तय समय खत्म होने पर अनुदेशक का अनुबंध होगा रद
लखनऊ। सूबे में 41 हजार अनुदेशक शिक्षकों की भर्ती का पहला चरण पूरा होने के बाद अब उन्हें ऑनलाइन नियुक्तिपत्र जारी किए जाएंगे। अनुदेशकों की तैनाती संविदा के आधार पर होगी और उन्हें अनुबंध फार्म भी भरना होगा। नियुक्ति पत्र जारी होने के दस दिनों के अंदर चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालयों में ज्वाइन करना जरूरी होगा। तय समय खत्म होने के बाद किसी भी अनुदेशक को सेवा में नहीं लिया जाएगा। राज्य अपर परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान डॉ. मीना शर्मा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए सकरुलर जारी कर दिया है। अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती 11 महीनों के लिए संविदा पर की जाएगी। इस दौरान उन्हें प्रति माह सात हजार रुपये मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इन तय शतरे को पूरा कराने के लिए विभाग की ओर से सभी अनुदेशकों से एक अनुबंध भराया जाएगा। अनुबंध अनिवार्य होगा और बीएसए के जिम्मे होगा। अपर परियोजना निदेशक ने सभी बीएसए को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। जिससे चयनित अभ्यर्थियों की एक जुलाई से विद्यालयों में तैनाती की जा सके। अपर परियोजना निदेशक ने बीएसए को लिखा है कि साफ्टवेयर के जरिए अभ्यर्थियों को ब्लाक, स्कूल का निर्धारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अंशकालिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गयी है। आवेदकों की काउंसलिंग 30 अप्रैल से आठ मई के बीच पूरी कर ली गयी है और अब उन्हें ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। एक जुलाई 2013 को विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अनुदेशकों मानदेय की व्यवस्था होगा। उल्लेखनीय है कि अनुदेशकों को उच्च प्राथमिक स्कूलों में 100 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में तैनाती की जाएगी। इसके लिए विद्यालयों को पहले ही चिह्नित कर लिया गया है। मालूम हो कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में करीब ढाई वर्ष से 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती लटकी है। ऐसे में 41 हजार अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने से सूबे में पढ़ाई के स्तर में सुधार होने की गुंजाइश बढ़ जाएगी। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)
अंशकालिक अनुदेशकों को तैनाती से पूर्व भरना होगा अनुबंध पत्र
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
2:18 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment