टीईटी के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी : शिक्षक-प्रशिक्षण परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले भी शामिल

  • उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शासन ने फैसला किया
  • पुन: ऑनलाइन पंजीकरण 16 मई से शुरू
  • ई-चालान के जरिये आवेदन शुल्क 17 मई से जमा किये जा सकेंगे
  • ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 22 मई
  • ई-चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 23 मई 
  • ऑनलाइन आवेदन भरकर जमा करने की अंतिम तारीख 27 मई

लखनऊ : उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शासन ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अब उन अभ्यर्थियों को भी शामिल करने का फैसला किया है जो बीएड या बीटीसी की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसी वजह से शासन ने टीईटी के लिए आवेदन की तिथि को एक हफ्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में टीईटी के लिए आवेदन की जो समय-सारिणी तय की गई है उसके अनुसार पुन: ऑनलाइन पंजीकरण 16 मई से शुरू होंगे। ई-चालान के जरिये आवेदन शुल्क 17 मई से जमा किये जा सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 22 मई होगी। ई-चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 23 मई होगी। ऑनलाइन आवेदन भरकर जमा करने की अंतिम तारीख 27 मई होगी। 1शासन ने टीईटी 2013 के बारे में बीती 17 अप्रैल को शासनादेश जारी किया था। इस शासनादेश के तहत टीईटी 2013 के लिए सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति दी गई थी जो बीटीसी, बीएड आदि शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुके हों। इस पर बीटीसी और बीएड की परीक्षा में शामिल हो रहे कुछ अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मांग की थी कि उन्हें भी टीईटी में शामिल होने का मौका दिया जाए। अदालत ने इन अभ्यर्थियों को टीईटी में बैठने की अनुमति देने का निर्देश दिया था।जागरण ब्यूरो, लखनऊ : उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शासन ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अब उन अभ्यर्थियों को भी शामिल करने का फैसला किया है जो बीएड या बीटीसी की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसी वजह से शासन ने टीईटी के लिए आवेदन की तिथि को एक हफ्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। 1शासनादेश में टीईटी के लिए आवेदन की जो समय-सारिणी तय की गई है उसके अनुसार पुन: ऑनलाइन पंजीकरण 16 मई से शुरू होंगे। ई-चालान के जरिये आवेदन शुल्क 17 मई से जमा किये जा सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 22 मई होगी। ई-चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 23 मई होगी। ऑनलाइन आवेदन भरकर जमा करने की अंतिम तारीख 27 मई होगी। 1शासन ने टीईटी 2013 के बारे में बीती 17 अप्रैल को शासनादेश जारी किया था। इस शासनादेश के तहत टीईटी 2013 के लिए सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति दी गई थी जो बीटीसी, बीएड आदि शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुके हों। इस पर बीटीसी और बीएड की परीक्षा में शामिल हो रहे कुछ अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मांग की थी कि उन्हें भी टीईटी में शामिल होने का मौका दिया जाए। अदालत ने इन अभ्यर्थियों को टीईटी में बैठने की अनुमति देने का निर्देश दिया था।
 (साभार-:-दैनिक जागरण)

टीईटी के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी : शिक्षक-प्रशिक्षण परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले भी शामिल Reviewed by Brijesh Shrivastava on 5:50 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.