टीईटी जून के अन्तिम हफ्ते में

  • परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय तैयारियों में लगा
  • दो वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों की तैनाती की मांग
  • पांचवें दिन आन लाइन हुआ 85 हजार पंजीकरण
इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2013) जून के अन्तिम हफ्ते में होगी। इसकी तैयारियों में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय जोर-शोर से लग गया है। जिलों में परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण सहित अन्य प्रक्रियाएं शुरू हो गयी हैं। उधर, पांचवें दिन मंगलवार की शाम तक 85 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी के लिए आवेदन किया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के अनुसार टीईटी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 12 लाख से अधिक होने की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बीटीसी, सीटी, एनटीटी और बीएड के अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को टीईटी में शामिल नहीं किया गया है, नहीं तो अभ्यर्थियों की संख्या 15 लाख से अधिक होती। नीना ने बताया कि कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या तो ठीक- ठाक है, लेकिन वरिष्ठ अफसरों की कमी है। इस दौरान राज्य शिक्षा संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ताओं और बाबुओं की मदद ली जा रही है। अगर दो वरिष्ठ शिक्षाधिकारी और मिल जाते, तो समस्या काफी हद तक खत्म हो जाती। वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। संभावना है कि एक-दो दिन में अधिकारियों की तैनाती हो जायेगी। इससे कार्य में आने वाली परेशानियां दूर हो जायेंगी। उन्होंने बताया कि टीईटी-2013 में प्रश्नपत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। ये प्रश्नपत्र शिक्षाविदें से तैयार करवाये गये हैं जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)

टीईटी जून के अन्तिम हफ्ते में Reviewed by Brijesh Shrivastava on 4:11 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.