परिषदीय शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू
- तबादले को लगी लंबी कतार, सिफारिशें शुरू
- अगले हफ्ते से अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू
- ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अगले हफ्ते से अन्तर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं। इससे पूर्व ही दर्जनभर जिलों में कोई सीट खाली नहीं है। वहीं अधिकतर शिक्षक-शिक्षिकाएं इन्हीं जिलों में तबादले कराने को उत्सुक हैं। तबादले के लिए सिफारिशें भी शुरू हो गई है। उधर, शासन और बेसिक शिक्षा परिषद का इस बात पर अधिक जोर है कि समायोजन से पहले शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदोन्नति होगी, जिससे कि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो सके। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकिशक्षिकाओं के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। यह सभी 15 दिन तक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकेगा। इसके बाद जिलों में रिक्त पदों के अनुसार समायोजन की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से दो-दो जिलों में तैनाती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जिससे कि अगर मूल जिले में तैनाती न हो सके तो पड़ोस के जिले में तैनाती की जा सके। सबसे अधिक परेशानी लखनऊ, गाजियाबाद, झांसी, जालौन, गौतमबुद्ध नगर, पंचशीलनगर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़ और कन्नौज जिले में है। यहां पर तैनाती वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं दूसरे जिलों में तैनाती नहीं चाहते है। जिस वजह से इन जिलों में सीटें रिक्त नहीं हो रही है जबकि दूसरे जिले के करीब 20 फीसदी शिक्षक-शिक्षिकाएं इन जिलों में तैनाती के लिए सिफारिश में लगे हुए है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि तबादला नीति तैयार हो गई है। संभावना है कि अगले हफ्ते शिक्षक-शिक्षिकाओं से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछली बार जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और उनका तबादला नहीं हुआ था वह निरस्त कर दिया है। उनको फिर से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सचिव ने जोर देते हुए कहा कि पिछले वर्ष जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं का तबादला हो चुका है उनका इस वर्ष तबादला नहीं होगा। उनको एक वर्ष कम से कम तबादले वाले जिले में नौकरी करनी पड़ेगी। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)
Get Postss to Your E-mail Inbox
परिषदीय शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:36 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment