शिक्षामित्रों को टीईटी पास करना जरूरी

 इलाहाबाद। प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के लिए बुरी खबर है। अब वह शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास किये बिना शिक्षक नहीं बन सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि शिक्षामित्रों को अभी भ्रम है कि वे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद होने वाली चार सेमेस्टर की परीक्षा पास करते ही परिषदीय विद्यालयों में सरकारी शिक्षक बन जायेंगे। दो वर्ष के चार सेमेस्टर वाले प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद शिक्षामित्रों को सरकारी नौकरी के लिए टीईटी पास करना होगा क्योंकि नये शिक्षा अधिनियम के तहत बिना टीईटी पास किये किसी भी अभ्यर्थी की शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की ओर से शिक्षामित्रों की दो अलग-अलग सत्रों में सेमेस्टरवार परीक्षाएं होने जा रही हैं। पहले सत्र के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा और दूसरे सत्र के पहले सेमेस्टर की परीक्षा 29 मई से होने वाली है। शिक्षामित्रों को लग रहा है कि ये परीक्षाएं पास करते ही उनकी तैनाती सरकारी शिक्षक के पदों पर परिषदीय विद्यालयों में अनुभव और प्रशिक्षण के आधार पर होगी जबकि यह प्रशिक्षण प्रदेश सरकार की ओर से उनको प्रशिक्षित करने के लिए दिया जा रहा है, ताकि वे भी बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू मोअल्लिम और अन्य शिक्षक डिग्रियों के सामान आ जाये। इसके बाद वह टीईटी में बैठ सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद नीना श्रीवास्तव का कहना है कि शिक्षक बनने के लिए अब टीईटी पास ही करना होगा जो लोग टीईटी पास नहीं करेंगे, वह परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक नहीं बन पायेंगे। यदि उनके पास सीटी, एनटीटी, बीटीसी, बीएड, उर्दू मोअल्लिम सहित शिक्षा से जुड़ी अन्य डिग्रियां हों, तो भी उनका कोई मतलब नहीं है। उधर, बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के सचिव संजय सिन्हा का भी कहना है कि शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना जरूरी हैं क्योंकि यह शिक्षक पात्रता परीक्षा है। बिना इसको पास किये कोई भी अब शिक्षक नहीं बन सकता है। इसके बिना नहीं हो पायेगी नियुक्ति पहले बैच का सात माह बाद प्रशिक्षण होगा पूरा फार्म नहीं भर पाये तो सालभर का नुकसान इलाहाबाद। जो शिक्षामित्र टीईटी-2013 का फार्म नहीं भर पाये हैं, उनका एक वर्ष का नुकसान होगा क्योंकि टीईटी- 2014 की परीक्षा कब होगी, यह अभी तय नहीं है। शिक्षामित्रों के पहले सत्र के चल रहे प्रशिक्षण के तीसरे सत्र के करीब 60 हजार अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण छह-सात माह में पूरा होने जा रहा है। इसके बाद अगर ये लोग टीईटी करना चाहेंगे, तो उनको टीईटी-2014 पास करना होगा। फिलहाल, टीईटी-2013 में आनलाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 22 मई है। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)

Get Postss to Your E-mail Inbox


Enter your email address here:






by FeedBurner

शिक्षामित्रों को टीईटी पास करना जरूरी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 4:19 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.