टीईटी-2013 की तिथि एक-दो दिन में होगी घोषित
इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2013) कराने की तैयारियां अन्तिम दौर में चल रही हैं। ऐसे में एक-दो दिन में परीक्षा की तिथि घोषित होगी। इस हफ्ते दो सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से परीक्षा तिथि का निर्धारण नहीं हो पाया था। हालांकि परीक्षा केन्द्रों की सूची जिलों से आने के बाद उनका निर्धारण शुरू हो गया है। अगले हफ्ते जिलों में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करके उसकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू होंगी, ताकि परीक्षा सकुशल संपन्न हो सके। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि एक-दो दिनों में शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि और समय घोषित होगा। पिछले हफ्ते सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से अन्य जरूरी जानकारियां नहीं मिल पाई थी। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र आनलाइन सोमवार की शाम पांच बजे तक स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि संभावना है कि करीब 10 लाख तक आनलाइन आवेदन पत्र हो जायेंगे, जबकि साढ़े 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
- एक लाख से अधिक आवेदन पत्र होंगे निरस्त
टीईटी-2013 की तिथि एक-दो दिन में होगी घोषित
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:45 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment