माध्यमिक-बेसिक शिक्षा विभाग में शीघ्र होंगे व्यापक स्तर पर तबादले
- अपर सचिव, डीआईओएस, बीएसए जै से अफसर होंगे स्थानांतरित
- 30 तक सूची जारी होने की संभावना
इलाहाबाद (एसएनबी)। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग
में शीघ्र ही बड़े पैमाने पर शिक्षाधिकारियों के तबादले होने जा रहा है। इन
तबादलों में संयुक्त शिक्षा निदेशक, अपर सचिव, डीआईओएस, बीएसए सहित अन्य
पदों के अधिकारीगण शामिल होंगे। संभावना है कि 30 मई तक तबादले हो जाएंगे।
जिन शिक्षाधिकारियों का तबादला होना है उनकी सूची शासन में तैयार हो गई है।
इसकी सिर्फ घोषणा होनी शेष है। डीआईओएस इलाहाबाद महेन्द्र सिंह को अपर
सचिव क्षेत्रीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के पद पर तैनाती
मिलने जा रही है। जबकि वहां पर तैनात अनिल भूषण चतुव्रेदी को किसी मंडल के
पद पर भेजा जाएगा। इसी प्रकार से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में
तैनात कई लोगों की जिलों में तैनाती होगी। सबसे अधिक प्रभावित दो दर्जन से
अधिक जिलों के डीआईओएस और बीएसए होने जा रहे है। उनके स्थान पर भी नई
तैनाती होगी। बड़े पैमाने पर खंड शिक्षाधिकारी (एबीएस) भी पदों से हटाए
जाएंगे। इसमें से दर्जनभर से अधिक की पदोन्नति होगी। वहीं इस तबादले की
जानकारी होते ही माध्यमिक और बेसिक शिक्षा के अफसरों में हड़कंप मच गया है। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)
माध्यमिक-बेसिक शिक्षा विभाग में शीघ्र होंगे व्यापक स्तर पर तबादले
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment