85 नए बीटीसी कॉलेजों को संबद्धता : निजी क्षेत्र में 398 कॉलेज और सीटें हुईं 19900

  • 85 नए बीटीसी कॉलेजों को संबद्धता
  • निजी क्षेत्र में 398 कॉलेज और सीटें हुईं 19900
  • प्रदेश में इस वर्ष 402 कॉलेजों ने संबद्धता के लिए आवेदन किया

लखनऊ। राज्य सरकार ने 85 और नए निजी बीटीसी कॉलेजों को संबद्धता दे दी है। इसे मिलाकर निजी क्षेत्र में 398 कॉलेज हो गए हैं और इसमें 19900 सीटें हो गई हैं। इन कॉलेजों में इसी साल छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इससे शिक्षक बनने के लिए बीटीसी करने का इंतजार करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। इस संबंध में बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

प्रदेश में इस वर्ष 402 कॉलेजों ने संबद्धता के लिए आवेदन किया। इसमें पहले चरण में 216 और दूसरे चरण में 85 कॉलेजों को संबद्धता दी गई है। मौजूदा समय 101 कॉलेज अभी भी संबद्धता पाने की प्रक्रिया में हैं। प्रत्येक कॉलेज में 50-50 बीटीसी की सीटें हैं। वर्ष 2009 से 2012 के बीच 87 कॉलेजों को बीटीसी के लिए संबद्धता दी गई थी।

गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक बीटीसी है। प्रदेश में वर्ष 2009 से निजी कॉलेजों में बीटीसी कोर्स शुरू करने की अनुमति दी गई। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता लेने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में संबद्धता के लिए आवेदन करना होता है।

85 नए बीटीसी कॉलेजों को संबद्धता : निजी क्षेत्र में 398 कॉलेज और सीटें हुईं 19900 Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:54 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.