सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिए 19,948 सहायक अध्यापकों के नए पद सृजित, सबसे ज्यादा पद सोनभद्र को वहीं बागपत, जालौन, हापुड़ मे एक भी पद सृजित नहीं
- सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिए 19,948 सहायक अध्यापकों के नए पद सृजित,
- सबसे ज्यादा पद सोनभद्र को वहीं बागपत, जालौन, हापुड़ मे एक भी पद सृजित नहीं
सूबे के प्रशिक्षित शिक्षकों को भर्ती का एक और अवसर जल्द मिल सकता है।
सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिए 19,948 सहायक अध्यापकों के नए पदों में
सबसे ज्यादा पद सोनभद्र को मिले हैं। बागपत, जालौन, हापुड़ ऐसे जिले हैं
जहां एक भी नया पद सृजित नहीं हुआ।
3500 पद उर्दू शिक्षकों के:पदों के
जिलेवार आवंटन में ये आंकड़ा सामने आया है। सोनभद्र को 998 नए पद मिले हैं।
वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों को गिनती के पद मिले हैं। इन 19948 नए पदों
में 3500 पद उर्दू अध्यापकों के लिए आरक्षित होंगे। पूर्वाचल में ज्यादा
पद:नए पद सर्व शिक्षा अभियान के तहत सृजित हुए हैं। इन्हीं स्कूलों के लिए
ये नए पद सृजित हुए हैं। ज्यादातर पद पूर्वाचल में खुल रहे हैं, लिहाजा
वहां भर्तियां ज्यादा होंगी। अभी इंतजार:फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा
मित्र समायोजन पर रोक लगा रखी है लिहाजा इन पदों पर भर्तियों के लिए थोड़ा
इंतजार करना होगा।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिए 19,948 सहायक अध्यापकों के नए पद सृजित, सबसे ज्यादा पद सोनभद्र को वहीं बागपत, जालौन, हापुड़ मे एक भी पद सृजित नहीं
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:23 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment