परिषदीय स्कूल के बच्चे भी सीखेंगे योग, बच्चों को सिखाने के लिए अनुदेशकों को दी जा रही ट्रेनिंग, राजधानी लखनऊ में अनूठी पहल
- प्राथमिक स्कूल के बच्चे भी सीखेंगे योग
- बच्चों को सिखाने के लिए अनुदेशकों को दी जा रही ट्रेनिंग
- खेलों की भी दी जा रही ट्रेनिंग
अब शहर के प्राथमिक और जूनियर स्कूलों के बच्चों को भी योग सिखाया
जाएगा। अब तक इन स्कूलों में सिर्फ खेल कूद ही हुआ करता था लेकिन इस सत्र
से इसमें योगा को भी जोड़ दिया गया है। ये उनके कैरिकुलम का पार्ट होगा।
हाल में भर्ती हुए अनुदेश ही बच्चों को हर रोज योगा सिखाएंगे।
बेसिक
शिक्षा विभाग योगा सिखाने के लिए अनुदेशकों के लिए ट्रेनिंग कम ओरिएंटेशन
प्रोग्राम भी आयोजित कर रहा है। यह प्रोग्राम हर रोज किसी न किसी ब्लॉक में
चलाए जा रहे हैं। शुक्रवार को गोसाईंगंज में ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ।
इसमें अनुदेशकों को स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए प्रेरित किया जा
रहा है। साथ ही योगा के विभिन्न आसन और उसकी उपयोगिताएं बताई जा रही हैं।
इसके बाद यही अनुदेशक बच्चों को योगा की ट्रेनिंग देंगे।
योगा के अलावा अनुदेशकों को पीटी और खेल की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। बीकेटी ब्लॉक के बीईओ अजय विक्रम सिंह ने बताया कि अब तक अनुदेशक अपने हिसाब से बच्चों को खेल कूद कराया करते थे। सभी जगह बच्चे एक ही खेल को अलग-अलग तरीके से खेलते थे। कुछ भी व्यवस्थित नहीं था। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में उन्हें उच्च स्तरीय ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें खेल कूद समेत योगा की बारीकियां बताई जा रही है। इस ट्रेनिंग के बाद अब अनुदेशक एक स्पेशलिस्ट के तौर पर बच्चों को ट्रेन करेंगे।
अब तक गोसाईंगंज, सरोजनीनगर और बीकेटी में यह ट्रेनिंग प्रोग्राम हो चुके है। आगामी सप्ताह में चिनहट, माल, मोहनलालगंज और मलिहाबाद ब्लॉक में अनुदेशकों को ट्रेन किया जाएगा। - प्रवीणमणि त्रिपाठी, बीएसए
खबर साभार : नवभारत टाइम्स
परिषदीय स्कूल के बच्चे भी सीखेंगे योग, बच्चों को सिखाने के लिए अनुदेशकों को दी जा रही ट्रेनिंग, राजधानी लखनऊ में अनूठी पहल
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:43 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment