कलाम को बना दिया 12वां राष्ट्रपति, परिषदीय पुस्तकों में दोहराई जा रही गलतियाँ बार बार, कक्षा 8 और 3 की अँग्रेजी की पुस्तक मे गलतियो की भरमार
- आठवीं की किताब में कलाम बारहवें राष्ट्रपति
साभार : हिंदुस्तान |
राजकीय प्रकाशन की पुस्तकों में स्पेलिंग, गिनती और अन्य शाब्दिक त्रुटियों के साथ ही यहां तथ्यों में भी खामियां मिल रही है। कक्षा आठ की पुस्तक में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को देश का बारहवां राष्ट्रपति बताया गया है। यहां अंग्रेजी की एक पुस्तक में कलाम को बारहवां राष्ट्रपति बताया गया है। जबकि दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति थे।
खबर साभार : दैनिक जागरण
कलाम को बना दिया 12वां राष्ट्रपति, परिषदीय पुस्तकों में दोहराई जा रही गलतियाँ बार बार, कक्षा 8 और 3 की अँग्रेजी की पुस्तक मे गलतियो की भरमार
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:05 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment