बीटीसी व शिक्षामित्रों की परीक्षा तिथियां घोषित
इलाहाबाद । बीटीसी व शिक्षामित्रों की अलग-अलग सत्रों की परीक्षाओं की तिथियां मंगलवार को घोषित कर दी गई। सभी डायट को परीक्षा कार्यक्रम भेज दिया गया है। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन परीक्षाओं में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007 और विशेष चयन 2008 के करीब 3500 अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 27 मई से शुरू होंगी। 27 मई को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रथम प्रश्नपत्र और दोपहर एक बजे से तीन बजे तक द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं होंगी। 28 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तृतीय प्रश्न पत्र और चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षाएं दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होंगी। दोपहर तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक पांचवे प्रश्न पत्र की परीक्षा होंगी। उन्होंने बताया कि अप्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्रों का दो वर्षीय, बीटीसी प्रथम व द्वितीय चरण के प्रथम, द्वितीय और तृतीय सत्र की परीक्षाएं 29 मई से शुरू होंगी। पहले दिन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रथम प्रश्न पत्र, द्वितीय प्रश्न पत्र दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। शिक्षा मित्रों के द्वितीय सेमेस्टर के प्रथम प्रश्न पत्र शिक्षा अधिगम के सिद्धांत की परीक्षाएं 30 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होंगी। द्वितीय प्रश्न पत्र प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। शिक्षा मित्रों के तीसरे समेस्टर के पहले प्रश्न पत्र की परीक्षाएं 31 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि बीटीसी बैच 2004, 2010, 2011 एवं बीटीसी मृतक आश्रित अभ्यर्थियों की परीक्षाएं एक जून से शुरू होंगी। एक जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रथम प्रश्नपत्र, तीन जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक द्वितीय प्रश्नपत्र और दोपहर एक बजे से तीन बजे तक तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षाएं होंगी। बीटीसी 2004, बीटीसी 2010 और 2011 के मृतक आश्रितों के दूसरे सेमेस्टर के पहले प्रश्न पत्र की परीक्षाएं चार जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, पांच जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षाएं दोपहर एक बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक होंगी। तृतीय सेमेस्टर के पहले चरण के पहले प्रश्न पत्र की परीक्षाएं छह जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षाएं सात जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षाएं दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक होंगी। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)
बीटीसी व शिक्षामित्रों की परीक्षा तिथियां घोषित
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
3:39 PM
Rating:
1 comment:
हम ये कहना चाहते है की हमारा भविष्य अब आपके हाथ में है कृपया इस्ससे खिलवाड़ न करे
Post a Comment