बेसिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन : एटीएम व ई-पेमेंट से जमा कीजिए फीस


लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के 72 हजार 825 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फीस जमा कराने के लिए बैंकों के आगे लंबी लाइन में खडे़ होने की जरूरत नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद ने अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम और ई-पेमेंट के जरिए फीस जमा कराने की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि प्रदेश मे प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन शुल्क एसबीआई से ई-चालान के जरिए जमा किए जा रहे हैं। नतीजतन बैंकों में लंबी लाइनें लग रही थी, कई जगह कानून व्यवस्‍था बिगड़ने के हालात बन गए थे |
(साभार- अमर उजाला)

  • बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
इलाहाबाद (एसएनबी)। प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त 72825 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि एक हफ्ते और बढ़ सकती है। आवेदन की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है। इस दौरान दो छुट्टियां पड़ रही हैं। इनमें एक रविवार तो दूसरा 25 दिसम्बर को क्रिसमस। अत: अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि एक हफ्ते आगे बढ़ाये जाने पर विचार किया जा सकता है।
(साभार-राष्ट्रीय सहारा)

  • यह सावधानी भी बरतें
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से पहले लॉगइन करें और काम खत्म होने के बाद लॉगआउट या साइनआउट करना न भूलें और ब्राउजर की सभी खुली विंडोज को बंद कर दें। ऑनलाइन कीबोर्ड न होने पर, क्रेडिट कार्ड का नंबर आदि टाइप करने ही हों तो उन्हें उल्टे-पुल्टे क्रम में टाइप करें। जैसे 5463 को टाइप करते समय पहले चार, फिर टैब बटन से पीछे जाकर पांच, फिर स्पेस बटन से आगे जाकर छह और तीन टाइप करें। अपने पासवर्ड को भी तुरंत बदल लें। समय-समय पर बदलते रहें और इसे जटिल और लंबा रखने की कोशिश करें। अपने कंप्यूटर में अच्छा एंटीवायरस, एंटीस्पाइवेयर जरूर इस्तेमाल करें और ब्राउजर में फिशिंग अलर्ट सक्रिय करके रखें।


बेसिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन : एटीएम व ई-पेमेंट से जमा कीजिए फीस Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:03 AM Rating: 5

2 comments:

Anonymous said...

Berojgar ke pas computer kha.cyber walo ki chandi nahi sona.

Anonymous said...

Berojgar ke pas computer kha.cyber walo ki chandi nahi sona.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.