शिक्षक भर्ती : 7 जनवरी तक बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तिथि
-
बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिये निर्देश
- 7 जनवरी तक किये जा सकेंगे शिक्षकों के आवेदन
- 4 तक जमा कर सकेंगे ई-चालान
- 22 को जारी होगी मेरिट लिस्ट
- 29 से होगी काउन्सिलिंग
HOME ** बी. एड. (विशेष शिक्षा) / डी. एड. (विशेष शिक्षा) से सम्बंधित विज्ञप्ति / संशोधन Step-1 आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लेंStep-2 आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें अंतिम तिथि 03/01/2013 Step-3 आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करें अंतिम तिथि 03/01/2013 Step-4 ई- चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करना
अंतिम तिथि 04/01/2013 Step-5 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें अंतिम तिथि 07/01/2013 Step-6 अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें
ऑनलाइन आवेदन की तारीख को सात दिन बढ़ाये जाने से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट सूची अब 15 के बजाय 22 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। वहीं सफल अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग अब 28 जनवरी से शुरू होगी।
शासन ने इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और ऑनलाइन आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर संचालित करने वाले नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) को संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। सर्वर मंद पड़ जाने के कारण जहां अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत हो रही थी। वहीं उन्हें बैंक से चालान बनवाने में भी समस्या हो रही थी। अभ्यर्थियों की दिक्कतों को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने ई-चालान जमा करने और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाने का निर्देश दिया था। मंत्री के निर्देश पर विभाग ने ऑनलाइन आवेदन और ई-चालान जमा करने की अंतिम तारीखें बढ़ा दी हैं। पांच दिसंबर
को जारी शासनादेश में ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम समयसीमा 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक निर्धारित की गई थी।
(साभार-दैनिक जागरण)
शिक्षक भर्ती : 7 जनवरी तक बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तिथि
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:20 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment