शिक्षक भर्ती : 7 जनवरी तक बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तिथि

  • बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिये निर्देश
  • 7 जनवरी तक किये जा सकेंगे शिक्षकों के आवेदन
  • 4 तक जमा कर सकेंगे ई-चालान
  • 22 को जारी होगी मेरिट लिस्ट

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में अध्यापकों के 72,825 रिक्त पदों  पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को शासन ने बढ़ाकर सात जनवरी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी पांच जनवरी तक ई-चालान जमा कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन की तारीख को सात दिन बढ़ाये जाने से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट सूची  अब 15 के बजाय 22 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। वहीं सफल अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग अब 28 जनवरी से शुरू होगी।

शासन ने इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और ऑनलाइन आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर संचालित करने वाले नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) को संशोधित   विज्ञप्ति जारी   कर दी है। सर्वर   मंद पड़  जाने के कारण जहां अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत हो रही थी। वहीं उन्हें बैंक से चालान बनवाने में भी समस्या   हो   रही  थी। अभ्यर्थियों की  दिक्कतों   को  देखते हुए बेसिक  शिक्षा   मंत्री  राम  गोविंद चौधरी ने ई-चालान जमा करने और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख   को बढ़ाने का   निर्देश दिया था। मंत्री के निर्देश पर विभाग ने ऑनलाइन आवेदन और   ई-चालान जमा  करने की अंतिम तारीखें बढ़ा दी हैं। पांच दिसंबर
को   जारी   शासनादेश में    ऑनलाइन आवेदन   के लिए अंतिम   समयसीमा 31   दिसंबर की रात 12 बजे तक निर्धारित की गई थी।

प्रशिक्षु शिक्षक   भर्ती के  लिए   ई-चालान जमा   करने   की पूर्व    निर्धारित समय सीमा बीतने तक 63.5 लाख ई-चालान जमा हो चुके थे। वहीं 31 दिसंबर को शाम चार बजे तक 59 लाख ऑनलाइन    आवेदन जमा किये जा सके थे। जमा किये गए ई-चालानों की संख्या के सापेक्ष 4.5 लाख   ऑनलाइन आवेदन और किये जाने बाकी थे। उधर सर्वर पर अचानक लोड बढ़ने से ऑनलाइन आवेदन करने में अभ्यर्थियों को दिक्कत हो रही थी। अभ्यर्थियों की दिक्कतों के मद्देनजर शासन को यह फैसला करना पड़ा।
                                                          (साभार-दैनिक जागरण)
शिक्षक भर्ती : 7 जनवरी तक बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तिथि Reviewed by Brijesh Shrivastava on 4:20 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.