फेसबुक के 'Basic Shiksha Parishad Teacher's Group : बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक परिवार' में आपका स्वागत है!

फेसबुक जैसे माध्यम हम शिक्षकों को आपस में त्वरित रूप से जोड़ने के लिए एक बड़े आवश्यक माध्यम के रूप में अवतरित हुए हैं। इन माध्यमों के द्वारा हम शिक्षक ज्ञान और अध्यापन के नए नए तरीकों के साथ जुड़े रह सकते हैं और अपने अन्य  साथियों से जहाँ सलाह मशविरा ले सकते हैं वहीं अपने विभागीय हलचलों से भी वाकिफ रह सकते हैं। इसी कारण से यदि आप बेशिक शिक्षा परिषद में शिक्षक हैं तो यह उल्लेख अपनी फेसबुक प्रोफाइल में करते हुए इस लिंक को चटका कर सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में इस समूह के लगभग 1800  से अधिक सदस्य हैं। पर समूह से जुड़ने से पूर्व इसके नियम क़ानून जानना तनिक आवश्यक है और निम्नवत हैवर्तमान समय में इस समूह के दो एडमिन हैं  पहले प्रवीण त्रिवेदी उर्फ़ "प्राइमरी का मास्टर" और श्री बृजेश श्रीवास्तव  ~ ब्लॉग एडमिन

समूह के सदस्यों के लिए ग्रुप चार्टर !

एक निवेदन :
  • सभ्य बहस और चर्चा के लिये यह 'Basic Shiksha Parishad Teacher's Group : बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक परिवार' समूह बना है, चुंकि अधिकतर सदस्य बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापक हैं अतः विषय कुछ भी हो सकते हैं जो समूह के दायरे में फिट बैठें, ज़ाहिर है ....हमसे सरोकार रखने वाले विषय।
  • जब तक की बात तू तड़ाक तक न पहुंचे, संवेदनशील विषयों पर चर्चा करने से किसी की भावनायें आहत न हो, कोई भड़काऊ बयानबाजी न हो, स्पैमिंग तथा व्यक्तिगत विज्ञापनबाजी न हो और चुटकुलों और अभिनेत्रियों के चित्र आदि इस ग्रुप में ना चिपकाएँ जायें, इस 'Basic Shiksha Parishad Teacher's Group : बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक परिवार' समूह मे बेसिक शिक्षा परिषद  से जुड़ी बातों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की चर्चा वर्जित है।
निम्नलिखित किस्म के संदेश / स्टेटस वर्जित हैं और ऐसे संदेश भेजने वाले सदस्य को आगे से बिना  चेतावनी इस समूह से प्रतिबंधित (बैन) कर दिया जाएगा |
  • किसी उत्पाद का विज्ञापन (बेसिक शिक्षा परिषद/शिक्षा  से सम्बंधित नये उत्पादों या वेबसाईट औजारों की सूचना इसमें शामिल नहीं)
  • चुट्कुले, चित्रों, अपनी रचना या टाईमपास सामग्री वाले बेहूदे और गैर-जरूरी फारवर्ड्स
  • किसी सदस्य विशेष को संबोधित व्यक्तिगत संदेश
  • भड़काऊ, व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप या धर्म जैसे संवेदनशील मसलों पर संदेश
  • अपने या किसी ब्लॉग पोस्ट की सूचना या ब्लॉग पोस्ट (नये ब्लॉग की सूचना केवल एक बार दी जा सकती है, ब्लॉग पोस्ट से संबद्ध विषय पर चर्चा की जा सकती है।.....बहुत बेहतर होगा कि इसमें भी कोई शैक्षिक जुड़ाव हो।
  • 'Basic Shiksha Parishad Teacher's Group : बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक परिवार' ग्रुप मेलिंग लिस्ट में मॉडरेशन की व्यवस्था नहीं है। आप जो भी संदेश भेजते हैं वह तुरंत सेंकड़ों समूह सदस्यों तक पहुँच जाता है इसलिये अपना सेंसर खुद बनें, स्वनियमन ही श्रेष्ठ तरीका है इस मंच को साफ सुथरी चर्चा का मंच बनाने का। हम यह डंडे की जोर पर नहीं करना चाहते। 
  • हो सके तो तुरंत नया सन्देश देने के बजाय किसी चल रही चर्चा में ही भाग लें और प्रतिभाग करें। ....इससे आने वाले नए समूह के सदस्यों को एक ही स्थान पर पूरी चर्चा ठीक से समझ आ सकेगी। इस प्रकार एक विषय पर उसका थ्रेड बन सकेगा।
  • एक दिन में एक सदस्य अधिकतम एक या दो ही पोस्ट डाल सकता है। एक या दो से अधिक पोस्ट डालने पर तुरंत प्रभाव से और बिना किसी पूर्व-सूचना के पोस्ट हटा दी जायेगी। बार बार ऐसी हरकत पर सदस्य को समूह  से बैन कर दिया जाएगा।

कुछ काम की टिप्सः
  • क्या आपने अभी अभी इस ग्रुप में आयें हैं ? क्या आप कोई सन्देश देना चाहते हैं? तो सबसे पहले "Gudelines for Members" और " ग्रुप चार्टर" दाहिनी ओर हैं ..इन्हें पढ़ें...और समझें |
  • किसी भी संदेश का जवाब देते समय मूल संदेश को ज़रूर उद्धत या कोट करें। हमारे बहुत से मित्र / सदस्य संदेश ईमेल द्वारा भी प्राप्त करते हैं और उन्हें इससे आपका संदर्भ को जानने में मदद मिलती है और साथ ही इससे वार्तालाप की श्रृंखला या थ्रेड भी बनती जाती है।
  • कृपया समूह को मास मेलिंग के लिये प्रयोग न करें, ऐसा करने पर आपको समूह से हटा दिया जा सकता है।
  • अपना संदेश किसी व्यक्ति को नहीं समूह को संबोधित कर लिखें क्योंकि यह व्यक्तिगत वार्तालाप या चैट का माध्यम नहीं है। संदेश लिखते वक्त यह ध्यान रखें कि वह सेंकड़ों लोगों तक तुरंत ईमेल द्वारा प्रेषित हो जायेगा, आपसे अपेक्षा रहती है कि आप अपनी भाषा और लहज़ा संतुलित और दोस्ताना रखें।
  • अपनी बात विस्तार से लिखें, सवाल पूछने से पहले इस समूह में एक बार खोज कर लें, हो सकता है ये सवाल पहले भी पूछा जा चुका हो और जवाब आपको तुरंत मिल सके।
  • समूह में केवल जवाब पाने ही नहीं जवाब देने के लिये भी लिखें।
  • हो सके तो तुरंत नया सन्देश देने के बजाय किसी चल रही चर्चा में ही भाग लें और प्रतिभाग करें।
द्वारा:

फेसबुक के 'Basic Shiksha Parishad Teacher's Group : बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक परिवार' में आपका स्वागत है! Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 12:10 AM Rating: 5

1 comment:

Unknown said...

Mritak aasrito ke sath sarkar bhedbhav kyo kar rahi hai hame family ke liye naukari ki bahut jarurat hai.plz cont me 8545000512

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.