संविदा शिक्षक भर्ती : अब स्वीकार होंगे ऑनलाइन आवेदन
- अब स्वीकार होंगे ऑनलाइन आवेदन
- संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव
बी. सिंह
इलाहाबाद। प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्कूलों में जल्द ही 41 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया नए वर्ष 2013 में राज्य सरकार शुरू कर एक तोहफा सूबे के युवकों को देने जा रही है। इसके लिए पदों का सृजन कर दिया गया है। संविदा शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इन पदों को व्यावसायिक योग्यता वाले तथा बीपीएड, डीपीएड तथा सीपीएड श्रेणी के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों से ही भरा जाएगा। अभी तक यहां इस श्रेणी के अध्यापकों की निुयक्तियां नहीं हुई थीं। इसके बाद शारीरिक शिक्षा की भी पढ़ाई हो सकेगी। उसके अलावा व्यावसायिक शिक्षा के कई ट्रेडों की पढ़ाई यहां शुरू पाएगी।
नेशनल इंफारमेटिक सेंटर (एनआईसी) से सरकार सॉफ्टवेयर तैयार करा रही है। उसके तैयार होते ही संविदा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जनवरी 2013 में शुरू की जा सकेगी। इसके पहले संविदा शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के उस प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। अब शासन ने इसे ऑनलाइन शुरू करने का निर्णय लिया है। ताकि धांधलियों एवं शिकायतों से बचा जा सके। इस अभियान के लिए राज्य योजना निदेशालय ने इसके लिए नया प्रस्ताव भेजा है। विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही इस पर शासन की सहमति मिल जाएगी।
शिक्षा विभाग के लोगों का मानना है कि शारीरिक शिक्षकों तथा व्यावसायिक शिक्षकों की नियुक्ति उच्च प्राथमिक स्कूलों में हो जाने और उसकी पढ़ाई शुरू हो जाने से खास कर ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने में आसानी होगी युवकों को खेलकूद भी सिखाया जा सकेगा। इससे बच्चों का ठहराव इन स्कूलों में बढ़ेगा।
(साभार-डेली न्यूज एक्टिविस्ट)
संविदा शिक्षक भर्ती : अब स्वीकार होंगे ऑनलाइन आवेदन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment