दो और छुट्टियां खत्म ,अम्बेडकर निर्वाण दिवस व कांशीराम जयन्ती पर नहीं रहेगा अवकाश : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS

  • कांशीराम निर्वाण दिवस पर छुट्टी पहले ही समाप्त कर चुकी है सरकार

लखनऊ,जाब्यू,कांशीराम के निर्वाण दिवस पर सार्वजनिक अवकाश को समाप्त करने के बाद सपा सरकार ने अब उनके जन्म दिवस (15 मार्च) व अंबेडकर निर्वाण दिवस (छह दिसंबर) पर होने वाली छुट्टियों को भी खत्म कर दिया है। 2007 में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन व उनके निर्वाण दिवस पर सार्वजनिक अवकाश करने का निर्णय किया था। तब से अब तक 15 मार्च को कांशीराम के जन्मदिन पर तथा नौ अक्टूबर को उनके निर्वाण दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहता था। इसी तरह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर छह दिसंबर को भी वर्षो से राजपत्रित अवकाश होता रहा है। इसी साल मार्च में सूबे की बागडोर संभालने के बाद सपा सरकार ने पिछले दिनों कांशीराम के निर्वाण दिवस पर नौ अक्टूबर के सार्वजनिक अवकाश को समाप्त करने के बाद अब दो और सार्वजनिक अवकाश को समाप्त करने का फैसला किया है। वर्ष 2013 से अब न कांशीराम के जन्मदिन पर 15 मार्च को और न ही अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर छह दिसंबर को ही सार्वजनिक अवकाश होगा। उक्त अवकाशों को खत्म करने के साथ ही सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की सूची में दो व निर्बाधित अवकाश में एक छुट्टी को बढ़ाया भी है। अगले वर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा व 18 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहने के साथ ही 16 नवंबर को वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस पर निर्बाधित अवकाश रहेगा | (दैनिक जागरण)
दो और छुट्टियां खत्म ,अम्बेडकर निर्वाण दिवस व कांशीराम जयन्ती पर नहीं रहेगा अवकाश : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:07 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.