प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : डिग्री मिली नहीं, कैसे भरें क्रमांक
- राज्य सरकार ने जारी की राजाज्ञा
- प्राथमिक शिक्षक के अभ्यर्थियों की मुश्किल
यहां यह बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शासन द्वारा जो फारमेट तैयार किया गया है उसमें सभी वांछित विवरण भरने के साथ डिग्री का क्रमांक भी भरना जरूरी है। यदि इसे नहीं भरा गया तो कम्प्यूटर उसे स्वीकार नहीं करेगा। कानपुर विश्वविालय ने वर्ष 2008 के बाद अभी तक डिग्री देने के लिए सूचना ही नहीं प्रसारित की है। पता चला है कि अभी हाल में डिग्री लेने केलिए आईसीआईसीआई से टोकन लेने की सूचना अपने वेबसाइट पर जारी किया है। लेकिन बैंक अभी इस मामले में कोई कार्रवाई शुरू ही नहीं किया है। टोकन न मिलने पर प्रोविजनल डिग्री भी नहीं मिल सकती है। इससे हजारों छात्रों केसामने आवेदन समय से करने का संकट पैदा हो गया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव तथा बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव आईपी शर्मा से संपर्क करना चाहा लेकिन किसी ने अपने मोबाइल तथा फोन नहीं उठाया।
(साभार-डेली न्यूज एक्टिविस्ट)
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : डिग्री मिली नहीं, कैसे भरें क्रमांक
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
5:43 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment