शिक्षक भर्ती : आवेदनों की बाढ़, 81 लाख पंजीकरण

  •  शिक्षक बनने को आवेदनों की बाढ़
  • 72,825 पदों के लिए 51 लाख आवेदन
  • बेसिक शिक्षा परिषद में 81 लाख पंजीकरण
इलाहाबाद। सूबे के प्राथमिक स्कूलों  में रिक्त 72,825 पदों के सापेक्ष आवेदनों की बाढ़ सी आ गई है। प्राथमिक शिक्षकों के उक्त पदों के सापेक्ष अब   तक 51 लाख से अधिक प्रशिक्षुओं के आवेदन आ चुके हैं जबकि 81 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। कहा जा रहा है कि आवेदन की   अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक आवेदकों की संख्या सत्तर लाख के आंकड़े को पार कर सकती है।विभागीय सूत्रों का कहना है कि गत 27 दिसंबर तक सूबे से 37,26,566  अभ्यर्थियों के   आवेदन आ चुके थे। इधर दो दिनों  (28 व 29 दिसंबर) में आवेदन करने  वालों  की संख्या 12,73,434   हो  गई है। आवेदन के   क्रम में देखा जाय  तो इलाहाबाद  से  68,236,  कौशाम्बी 53,073, फतेहपुर  11,354  और  प्रतापगढ़   से 31,390  से  अधिक अभ्यर्थियों ने  आवेदन  किया  है।  इन  आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

गौरतलब हो कि    एनसीटीई के निर्देशानुसार   गत नवंबर   2011 में बेसिक स्कूलों  में शिक्षक  चयन के लिए शिक्षक  पात्रता परीक्षा (टीईटी) का   आयोजन किया  गया।   जिसमें करीब 11 लाख अभ्यर्थी  शामिल हुए थे। इस परीक्षा में करीब    पांच लाख अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया   गया,   जिसमें लगभग  सवा दो लाख  बीएड   डिग्रीधारी परीक्षार्थी  उत्तीर्ण हुए | इन परीक्षार्थियों को प्राथमिक स्कूल के   शिक्षकों के 72,825 पदों के आवेदन  की अनुमति शासन स्तर से दी गई।

अभ्यर्थियों   से उक्त  पद के लिए  ऑनलाइन आवेदन के साथ ई-चालान जमा  करने के लिए   ई-बैकिंग और   एटीएम  से जमा करने की व्यवस्था की गई है।  इसके लिए  सामान्य व  ओबीसी  अभ्यर्थी केलिए  पांच सौ व एससी-एसटी के    लिए चार सौ रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इस   प्रक्रिया   को पूरा करने  के लिए अभ्यर्थियों को 31 दिसंबरतक आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई।

विभागीय सूत्रों की मानें तो बेसिक शिक्षा विभाग में पंजीकरण के तहत 81,26,567 अभ्यर्थियों ने   पंजीकरण कराया |जिसके तहत इलाहबाद में 1,70,693, कौशाम्भी में 1,36,758, फतेहपुर में 37,399 और प्रतापगढ़  में
89,297 प्रशिक्षुओं  के  ऑनलाइन  पंजीकरण हुए हैं | इसके  पीछे कारण  यह  बताया  जा  रहा  है  कि  प्रत्येक प्रशिक्षुओं  ने आठ से दस जनपदों में आवेदन किया है |इस कारण प्रशिक्षुओं की पंजीकरण संख्या में लगातार
बढ़ोत्तरी हुई है | सूत्रों का कहना है कि पंजीकरण प्रशिक्षुओं ने  शनिवार  तक  51  लाख  से  अधिक  लोगों  ने  आवेदन किया है |
                                                     (साभार-डेली न्यूज एक्टिविस्ट )
शिक्षक भर्ती : आवेदनों की बाढ़, 81 लाख पंजीकरण Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:26 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.