टीईटी अब फरवरी में : जनवरी में लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) इस साल न आयोजित कराकर अब
फरवरी 2013 में आयोजित कराने की तैयारी है। इसके लिए शिक्षकों की भर्ती
प्रक्रिया की तर्ज पर जनवरी में ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा
विभाग ने इस संबंध में तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं और शीघ्र ही शासनादेश
जारी करने की तैयारी है।
शिक्षा का अधिकार
अधिनियम लागू किए जाने के बाद कक्षा 8 तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती
के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा
परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक साल में दो बार टीईटी आयोजित कराई
जाएगी। उत्तर प्रदेश में नवंबर 2011 में पहली बार टीईटी आयोजित की गई थी।
वर्ष 2012 में टीईटी का आयोजन सरकार नहीं करा पाई है। इसलिए सरकार चाहती है
कि इस साल की टीईटी फरवरी 2013 में ही करा ली जाए और छह माह बाद एक और
टीईटी कर ली जाए। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके आधार पर तैयारियां शुरू कर दी
हैं। इस बार टीईटी कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेते हुए
परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षण परिषद की निगरानी में प्राधिकारी यह परीक्षाएं कराएगा।
(साभार: अमर उजाला) |
टीईटी अब फरवरी में : जनवरी में लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:01 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment