शिक्षक भर्ती के चालान ऑनलाइन जमा करें : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS

  • नेट बैंकिंग या वेबसाइट के जरिए जमा कर सकते हैं 
•स्टाफ रिपोर्टर
कानपुर। शिक्षक भर्ती आवेदन में चालान जमा करने में हो रही दिक्कत का हल स्टेट बैंक आफ इंडिया ने निकाल लिया है। अब चालान जमा करने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। स्टेट बैंक आफ इंडिया के नए निर्देश के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग या वेबसाइट पर जाकर भी चालान जमा कर सकते है। पूरे देश में कही से भी ऑन लाइन चालान जमा किया जा सकता है।
एसबीआई के एजीएम वीके श्रीवास्तव ने बताया कि एसबीआई की वेब साइट https://www.onlinesbi.com/ पर लॉग आन कर के चालान नंबर ले सकते हैं। पहले वेबसाइट लॉग ऑन करें फिर स्टेट बैंक कलेक्ट को सेलेक्ट करें, फिर स्टेट बैंक एटीएम डेबिट कार्ड में जाएं और टर्म एंड कंडीशन पर जाएं। इसके बाद टाइप ऑफ इंस्टीट्यूट में गर्वमेंट डिपार्टमेंट सेलेक्ट करें और गर्वमेंट डिर्पाटमेंट में यूपी बेसिक शिक्षा परिषद फिर पेमेंट कैटेगरी को सेलेक्ट करें जिसमें मांगी गई डिटेल को पूरा करें। इसके बाद कंप्यूटर इंफारमेशन वेरीफाई करेगा, फिर टाइप ऑफ एसबीआई कार्ड का डिटेल भरें, मसलन वीजा है या मास्टर कार्ड है, उसके बाद डेबिट कार्ड का पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद जनरल नंबर मिलेगा। जिसके पास नेट बैकिंग की सुविधा है, वो भी ऑन लाइन पेमेंट कर सकता है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे देश में कहीं से भी आन लाइन आवेदन किया जा सकता है।
(साभार-अमर उजाला)

शिक्षक भर्ती के चालान ऑनलाइन जमा करें : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS Reviewed by Brijesh Shrivastava on 5:54 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.