बनना है शिक्षक तो करनी होगी जेब ढीली : किसी भी जिले में आवेदन करने की छूट होगी, बशर्ते .....??
- बनना है शिक्षक तो करनी होगी जेब ढीली
- अधिक पद वाले जिलों में होगी सर्वाधिक मारामारी
- आवेदकों को हर जिले में आवेदन की छूट बशर्ते वहां का निवास प्रमाण पत्र देना होगा
• अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ।
टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए इस बार अधिक
जेब ढीली करनी पड़ेगी। राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए कहीं से
भी आवेदन करने की छूट दे रखी है। इसलिए अधिकतर अभ्यर्थी सर्वाधिक रिक्त पद
वाले जिलों में आवेदन करने के लिए भाग रहे हैं। आवेदन के लिए सामान्य और
पिछड़ा वर्ग के लिए 500 और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 200 रुपये शुल्क
रखा गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो सामान्य वर्ग के एक आवेदक ने यदि 10
जिलों में आवेदन किया तो उसे न्यूनतम 5000 खर्च करने पड़ेंगे।
राज्य
सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 72 हजार 825
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया है। इसके आधार पर टीईटी पास
बीएड डिग्रीधारकों से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थियों
को किसी भी जिले में आवेदन करने की छूट होगी, बशर्ते उसे उस जिले का निवास
प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी रिक्त
पदों के ब्यौरे के मुताबिक सर्वाधिक पद छोटे जिलों में ही है।
उदाहरण
के लिए सीतापुर 6400, लखीमपुर 6200, कुशीनगर गोंडा व बहराइच 4000-4000,
हरदोई 3200, शाहजहांपुर 2800, गाजीपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर व आजमगढ़
में 2000-2000 पद हैं। इन जिलों में आवेदन करने वालों की सर्वाधिक मारामारी
होगी। इसलिए आवेदन करने वालों को जेब अधिक ढीली करनी होगी।
(साभार:अमर उजाला) |
बनना है शिक्षक तो करनी होगी जेब ढीली : किसी भी जिले में आवेदन करने की छूट होगी, बशर्ते .....??
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:43 AM
Rating:
1 comment:
Matalav saf he ke ak he dist se avedan karo. kyoki ak purush abhyarthi ke pass ak he niwas pramanpatra hoga. ha. mahilao ke pas do mol niwash pramad patr ho sakate he. khu jagar par shite khalebhi rah sakate he. kuch jagar pas bahut high merit jayege
Post a Comment