टीईटी घोटाला : टीईटी मामले में बहस को मांगा समय

  • अदालत ने पांच जनवरी की तारीख तय की
  • पूर्व निदेशक समेत सभी 12 अदालत में पेश किया गया
जागरण संवाददाता, कानपुर : टीईटी मामले में सोमवार को दो आरोपियों ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बहस करने के लिए अदालत से और समय मांगा। इस पर अदालत ने पांच जनवरी की तारीख तय कर दी। बताते चलें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जो चार्जशीट पेश की है उसके विरोध में आरोपी अपना पक्ष रख रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक समेत सभी 12 आरोपियों को देहात जिला जज धर्मवीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। पुलिस द्वारा दाखिल आरोप पत्र के मामले में सभी आरोपी अपना पक्ष रख चुके हैं। सोमवार को डीजीसी क्रिमिनल शंभूनाथ यादव सरकार का पक्ष रखने वाले थे। इससे पहले आरोपी नरेंद्र प्रताप सिंह व मनीष चतुर्वेदी की ओर से एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे कहा गया कि बहस के जवाब में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बहस करना जरूरी है लिहाजा उन्हें कुछ समय दिया जाए। इस पर अदालत ने उन्हें समय दे दिया।
टीईटी घोटाला : टीईटी मामले में बहस को मांगा समय Reviewed by Brijesh Shrivastava on 2:04 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.