MDM की होगी दोहरी पड़ताल : पहले चरण में 20 जिलों में दूसरी संस्था करेगी मूल्यांकन

  • अब बच्चों के खाने की होगी दोहरी पड़ताल
  • मिड-डे मील में 20 जिलों में दूसरी संस्था करेगी मूल्यांकन
  • गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
  • मिड-डे मील योजना के तहत कक्षा 8 तक के बच्चों को इंटरवल में खाना देने की व्यवस्था
लखनऊ। मिड-डे-मील योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले खाने की अब दोहरी पड़ताल कराई जाएगी। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने यह जिम्मेदारी उद्यमिता विकास संस्थान को दी है। पहले चरण में संस्थान 20 जिलों में खाने का मूल्यांकन कर मध्याह्न भोजन प्राधिकरण को इसकी जानकारी देगा। इसके आधार पर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मिड-डे-मील योजना के तहत कक्षा 8 तक के बच्चों को इंटरवल में खाना देने की व्यवस्था है। इसकी गुणवत्ता और देखरेख के लिए मध्याह्न भोजन प्राधिकरण का गठन किया गया है। इसके बाद भी बच्चों को खराब खाना मिलने की आए दिन शिकायतें आती रहती हैं। इसलिए मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने 20 जिलों में उद्यमिता विकास संस्थान से वाह्य मूल्यांकन कराने का निर्णय किया है। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के अपर निदेशक संतोष कुमार ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं।3
इन जिलों में होगा वाह्य मूल्यांकन
उद्यमिता विकास संस्थान को फैजाबाद, इटावा, अंबेडकरनगर, बलिया, आजमगढ़, बहराइच, जौनपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, बस्ती, फतेहपुर, कुशीनगर, देवरिया, श्रावस्ती, मैनपुरी, महाराजगंज, आगरा, पीलीभीत, रायबरेली व हरदोई में वाह्य मूल्यांकन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


MDM की होगी दोहरी पड़ताल : पहले चरण में 20 जिलों में दूसरी संस्था करेगी मूल्यांकन Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:05 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.