यूनिफार्म खरीद एवं वितरण की जाँच के बिंदु : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS
१.यूनिफार्म की सिलाई से संबंधित समस्त अभिलेख सुरक्षित है | (हाँ/नहीं)
२.यूनिफार्म के वितरण से संबंधित समस्त अभिलेख सुरक्षित हैं | (हाँ/नहीं)
३.विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा क्रय समिति गठित है | (हाँ/नहीं)
४.रु. १००००० (एक लाख) तक कुटेशन तथा १००००० (एक लाख) से अधिक की धनराशि पर नियमानुसार
निविदा आमंत्रित की गयी है | (हाँ/नहीं)
निविदा आमंत्रित की गयी है | (हाँ/नहीं)
५.यूनिफार्म की नाप टेलर द्वारा की गयी है इसकी पुष्टि की जाए | (हाँ/नहीं)
६.यूनिफार्म की फिटिंग उत्तम है | (हाँ/नहीं)
७.यदि यूनिफार्म विलम्ब से प्राप्त हुयी तो पेनल्टी लगाये जाने की पुष्टि की जाए | (हाँ/नहीं)
८.यूनिफार्म की प्रविष्टि स्टॉक रजिस्टर में की गयी है | (हाँ/नहीं)
९.यूनिफार्म का वितरण माता-पिता /अभिभावक के हस्ताक्षर कराने के बाद किया गया है | (हाँ/नहीं)
१०.आपूर्तिकर्ता को एकाउंट पेयी चैक द्वारा भुगतान किया गया है | (हाँ/नहीं)
११.सैम्पिल के सुरक्षित रखे जाने उसके अनुरूप होने की पुष्टि की जाए | (हाँ/नहीं)
उक्त के अतिरिक्त जाँच समिति द्वारा निम्न अभिलेख दो प्रतियों में उपलब्ध कराये जाएं...
(क) क्रय समिति द्वारा यूनिफार्म के कपड़े के क्रय की मूल रसीद की प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रतिलिपि
(ख) जिस दर्जी द्वारा कपड़े सिले गए हैं उसको किये गए भुगतान की मूल रसीद की प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रतिलिपि |
(ग)यूनिफार्म के कपड़े एवं दर्जी को दिए गए भुगतान के सापेक्ष एकाउंट पेयी चैक का विवरण |
नोट-विद्यालय में यूनिफार्म के वितरण में कोई अनियमितता पायी जाती है तो दोषी का नाम एवं पदनाम अंकित करते हुए अभिलेखीय साक्ष्य की प्रति भी उपलब्ध करायी जाए |
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
क्रय समिति चार सदस्यीय होगी जिसमे प्रबंधन समिति से अध्यक्ष,सचिव व दो नामित सदस्य लिए जायेंगे |
यूनिफार्म खरीद एवं वितरण की जाँच के बिंदु : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:53 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment