- शुल्क में
अभ्यर्थियों के हो रहे हजारों रुपये ढीले
- अगले महीने की 15 तारीख को घोषित
होगी मेरिट
- एक ही दिन 21 जनवरी से शुरू होगी काउंसलिंग
- काउंसलिंग में
जमा हो जाएगा मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र
- कई जिलों में किस्मत आजमाने वालों
की मेहनत पर फिर सकता है पानी
- लखनऊ मण्डल में सबसे ज्यादा 17 हजार से अधिक
पद
कमल तिवारी/एसएनबी लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 72825 पदों
पर भर्ती में अभ्यर्थी नौकरी पक्की करने के लिए दो-चार नहीं 40-50 जिलों
में किस्मत आजमा रहे हैं। इसके चलते कई हजार रुपये तो आवेदन शुल्क में ही
ढीले हो रहे हैं, लेकिन उनकी इस मेहनत पर भी पानी फिर सकता है। इसके आसार
बढ़ते जा रहे हैं। शासन ने प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए एक कैलेण्डर
तय किया है, इसी कैलेण्डर पर आगे बढ़ना हर जिले के लिए जरूरी होगा और एक
ही दिन काउंसलिंग होने की स्थिति में अभ्यर्थी एक ही सीट पर मौजूद रह पाएगा
और कई जिलों में किस्मत अजमाने वालों की मेहतन पर पानी फिर सकता है।
उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदनपत्र 31
दिसम्बर तक लिये जाएंगे। 31 दिसम्बर से दो दिन पहले ही ऑन लाइन शुल्क जमा
करने पर रोक लग जाएगी। ऐसे में 29 दिसम्बर तक ही अभ्यर्थियों के पास शुल्क
जमा करने का मौका होगा। राजधानी सहित ज्यादातर जिलों के शहरी हिस्सों में
साइबर कैफे पर फार्म भरने का काम ठेके पर चल रहा है। बैंकों ने भी शुरुआत
में एक-एक अभ्यर्थी के दस-दस ई चालान पास किये, लेकिन कुछ दिन बाद पांच और
अब तो दो-दो ई चालान ही जमा किये जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि
अभ्यर्थियों ने जिलों में रिक्त सीटों को आधार बनाकर अर्जी लगानी शुरू कर
दी है। इसके चलते सबसे ज्यादा सीटों वाले जिलों में अभ्यर्थियों की कतार
काफी लम्बी होगी। राजधानी से जुड़े सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के कुछ
अभ्यर्थियों ने 40 से लेकर 50 जिलों में आवेदन किया है, यानि फिर 20-25
हजार रुपये आवेदन शुल्क में ही खर्च हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के
जिले के अफसरों को एनआईसी से डिजिटल सिग्नेचर अभी मिलने बाकी हैं, ऐसे में
जिलों में आ रही अर्जी का अनुमान अभी नहीं लग पा रहा है। लखनऊ मण्डल में
सबसे ज्यादा 17 हजार से अधिक पद होने की वजह से यहीं आवेदकों की कतार बड़ी
होगी। इस मण्डल में सीतापुर व लखीमपुर खीरी में भीड़ अव्वल नम्बर पर रहेगी।
प्रशिक्षु शिक्षक के लिए भर्ती कैलेण्डर के मुताबिक अगले महीने की 15
तारीख को मेरिट घोषित कर दी जाएगी। ऐसे में एक-एक अभ्यर्थी का नाम कई जिलों
में हो सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक काउंसलिंग
भी एक ही दिन 21 जनवरी से शुरू करायी जाएगी। काउंसलिंग में अभ्यर्थी के सभी
मूल कागजात ले लिये जाएंगे, इसके बाद अभ्यर्थी दूसरे जिलों में भाग-दौड़
नहीं कर सकेंगे। सूत्रों का कहना है कि एक अभ्यर्थी कई जिलो में चयनित होने
के बावजूद कई जिलों में सीट नहीं रोक सकेगा। इसके लिए भी इंतजाम कर लिये
गये हैं। उसे एक जिले से मूल कागजात लेने पर सीट की दावेदारी न करने का
हलफनामा देना होगा, इसके बाद ही उसके मूल प्रमाणपत्र दिये जा सकेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि इस पर कड़ाई से पालन किया जाएगा, ताकि ड्राप-आउट
पर रोक लग सके और कम मेरिट के अभ्यर्थी भी नौकरी पा सकें।
(साभार-राष्ट्रीय सहारा)
No comments:
Post a Comment