जागरण
संवाददाता, इलाहाबाद : शासन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ संजय सिन्हा को
बेसिक शिक्षा परिषद का नया सचिव नियुक्त किया है। इंद्रपाल शर्मा के पास
अब अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक का दायित्व ही रहेगा। अभी तक वे दोनों पदों
का काम देख रहे थे। संजय सिन्हा ने बुधवार शाम को सचिव पद कार्यभार ग्रहण
कर लिया है। इस पद पर 9 वर्ष बाद यह उनकी दूसरी पारी है। बेसिक शिक्षा सचिव
रहे इंद्रपाल शर्मा ने पिछले दिनों शासन से इस पद से मुक्त करने की मांग
की थी। उन्होंने दो पदों का दायित्व होने की वजह से ऐसी इच्छा व्यक्त की
थी। शासन ने श्री शर्मा को इस पद से मुक्त करते हुए इस दायित्व को पूर्व
में संभाले चुके अनुभवी अफसर संजय सिन्हा को यहां तैनात कर दिया है। श्री
सिन्हा इलाहाबाद डायट के प्राचार्य पद पर भी रह चुके हैं। वे विभाग में
स्वच्छ छवि और तेज अफसरों में गिने जाते हैं। निवर्तमान सचिव आईपी शर्मा
के प्रयास से प्रदेश में लगभग 19 हजार अंतरजनपदीय शिक्षकों के तबादले और
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हुआ था। वह आठ वर्षो तक इस पद
पर कार्यरत रहे। नए सचिव के सामने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को सुचारू
रूप से संचालित किए जाने, प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को सकुशल संपन्न
कराने की चुनौती होगी।
No comments:
Post a Comment