दो जोड़ी स्कूली यूनिफार्म देने में भी किया फरेब : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS
►सख्त रुख
- बिना नाप व गुणवत्ता के सिलाई
- बेसिक शिक्षा निदेशालय ने भी तलब की रिपोर्ट
लखनऊ ,यूनिफार्म सिलवाने में हुई गड़बड़ियों पर सर्व शिक्षा अभियान के बाद अब बेसिक शिक्षा निदेशालय ने भी सख्त रुख अपनाया है | परिषदीय व सहायता प्राप्त प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में निशुल्क बंटने वाली यूनिफार्म के कपड़े की खरीद व सिलाई को लेकर उच्च स्तर पर मिलीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निदेशालय ने भी सभी बेसिक शिक्षा अधिकारीयों से यूनिफार्म बनने का ब्यौरा भेजने का आदेश दिया है | आदेश में लिखा है कि उच्च स्तर पर इस मसले पर कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं | कहीं बिना नाप के यूनिफार्म सिल गई तो कहीं निम्न गुणवत्ता वाली सिली-सिलाई यूनिफार्म बंटी है |वहीँ मनचाहे ठेकेदारों को काम देने की शिकायतें भी सामने आई हैं | इन्ही का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने यूनिफार्म के लिए ख़रीदे गए कपड़े व उनकी सिलाई की रशीद मंगाई है | इससे पहले सर्व शिक्षा अभियान ने भी इन्ही शिकायतों के चलते जांच समतियां बनाई थीं और हर जिले के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है|
सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय व् सहायता प्राप्त प्राइमरी व् जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाली सभी लड़कियों एससी-एसटी व बीपीएल कार्ड धारक परिवार के बालकों को निशुल्क दो जोड़ा यूनिफार्म दी जाती है | वहीँ इस वर्ष बाकी बचे हुए नॉन-बीपीएल छात्रों को भी राज्य सरकार ने अपनी तरफ से यूनिफार्म दी जाने की घोषणा की थी |
सर्व शिक्षा अभियान ने यूनिफार्म के लिए 719 करोड़ और बेसिक शिक्षा विभाग ने नॉन बीपीएल छात्रों के लिए लगभग 70 करोड़ 50 लाख रूपए दिए थे |
इस बार यूनिफार्म सिलवाने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी ) को दी गयी थी और इसके लिए कपड़ा खरीद कर स्थानीय दर्जी से सिलवाना था |
(साभार-हिन्दुस्तान दैनिक समाचार पत्र)
दो जोड़ी स्कूली यूनिफार्म देने में भी किया फरेब : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:41 PM
Rating:
2 comments:
vibhag ki maya aparampar hai roj roj aadesh balta hai. pahale vighyapan nikala gaya ki.teen farmo se koteshan lekar dress batvaye jai. ab kapara kharido aur silvao koi darji ek set dress 150 rs se kam me silne ko taiyar nahi hai baki bache 50rs me kaun sa kapra milega. isse achha to vibhag kapra kharidta dargi bhejkar nap leta aur dress silva ke bant deta. shikshak to es baval se mukt rahata.
vibhag ki maya aparampar hai roj roj aadesh balta hai. pahale vighyapan nikala gaya ki.teen farmo se koteshan lekar dress batvaye jai. ab kapara kharido aur silvao koi darji ek set dress 150 rs se kam me silne ko taiyar nahi hai baki bache 50rs me kaun sa kapra milega. isse achha to vibhag kapra kharidta dargi bhejkar nap leta aur dress silva ke bant deta. shikshak to es baval se mukt rahata.
Post a Comment