प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के नए विज्ञापन में नौकरी की रेस से सैकड़ो बेरोजगार बाहर : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS

  • साल भर में 40 साल की आयुसीमा पार कर गए तमाम अभ्यर्थी
  • 21 से कम उम्र में बी.एड. व टीईटी पास करने वाले भी हैं हैरान

    बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए 5 दिसम्बर को जारी विज्ञापन विवादों में घिरता जा रहा है | नया विवाद आयु सीमा में बदलाव को लेकर है | पिछले साल 29 नवम्बर के विज्ञापन में सरकार ने शिक्षक भर्ती की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी थी जबकि नए विज्ञापन में आयुसीमा 21 से 40 वर्ष कर दी गई है | सेकड़ो ऐसे अभ्यर्थी हैं जो पिछले एक साल में 40 साल की उम्र पार कर चुके हैं | यानी पिछले साल के विज्ञापन में तो ये अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते थे पर नए विज्ञापन में इन्हें बहार का रास्ता दिखा दिया गया है | नए विज्ञापन की कमियों के खिलाफ 40 साल से अधिक और 21 साल से कम आयु के बीएड व टीईटी पास बेरोजगार हाईकोर्ट में रिट दायर करने जा रहे हैं |
                                                                      (हिन्दुस्तान)

 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के पंजीकरण फॉर्म ने बेरोजगारों के पसीने छुड़ा दिए हैं | प्रोफोर्मा के पेज न. एक के 9 वें बिंदु में प्रमाणपत्र और अंकपत्र का क्रमांक भरने का निर्देश दिया गया है | कुछ साल पहले तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंकपत्र और प्रमाणपत्र में क्रमांक नहीं होता था | जौनपुर विश्वविद्यालय के अंकपत्र और प्रमाणपत्र में भी ये खामी है | ऑनलाइन व्यवस्था होने के कारण कोई भी सूचना  छोड़ी नहीं जा सकती क्योंकि तब तक कंप्यूटर फॉर्म स्वीकार नहीं करेगा | पुराने प्रमाण पत्र और अंक पत्र पर क्रमांक हैं ही नहीं |

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के नए विज्ञापन में नौकरी की रेस से सैकड़ो बेरोजगार बाहर : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:07 PM Rating: 5

1 comment:

प्रवीण त्रिवेदी said...

कालम खाली छोड़ने के बजाय उस NA (NOT APPLICABLE) आदि जैसा कुछ लिखना चाहिए!

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.