बीटीसी-2012 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण एक जनवरी 2013 से

• 8 दिसंबर को जारी होगी सूची,
• काउंसलिंग 12 से 14 के बीच

राज्य सरकार ने बीटीसी-2012 के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2013 से दो वर्षीय प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया।

प्रत्येक जिलों में पात्रों को चयनित करने के लिए सभी जिलों में जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की बैठक 7 दिसंबर को अनिवार्य रूप से कराते हुए 8 दिसंबर को सूची प्रकाशित करा दी जाएगी और पात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया 12 से 14 दिसंबर के बीच की जाएगी।

शासनादेश के मुताबिक, बीटीसी के लिए कुल सीटों के हिसाब से आरक्षित एवं विशेष आरक्षित श्रेणी के दोगुने अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 15 दिसंबर को जिला चयन समिति से सूची अनुमोदित कराते हुए 16 दिसंबर को इसका प्रकाशन अखबारों में करा दिया जाएगा। अनुमोदित चयन सूची के आधार पर आने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित फीस जमा करनी होगी।

गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता बीटीसी है। प्रदेश में मौजूदा समय 13 हजार 250 सीटें हैं। इसमें 10 हजार 400 सरकारी और 57 निजी कॉलेजों में 2850 सीटें हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एससीईआरटी) ने रिक्त सीटों पर एडमिशन देने के लिए सितंबर 2012 में जिलेवार ऑनलाइन आवेदन मांगा था। आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इनका चयन कर इनकों दो वर्षीय प्रशिक्षण दिया जाना है।

SAABHAAR: AMAR UJALA

बीटीसी-2012 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण एक जनवरी 2013 से Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:42 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.