आसान नहीं शिक्षक बनने की राह : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS
- चयन के बाद फंसेगा छह माह के प्रशिक्षण का झाम
बी. सिंह(डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट)
इलाहाबाद। राज्य सरकार ने भले ही 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है किन्तु अभी भी इस राह में कई बाधाएं हैं। नियमानुसार अभ्यर्थियों की नियुक्ति शैक्षिक मेरिट के आधार पर की जानी है। उसके बाद जो अभ्यर्थी अर्ह पाए जाएंगे उन्हें 6 माह का विशेष प्रशिक्षण देकर ही नियमित अध्यापक के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। प्रदेश में इस समय 70 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) स्थापित हैं। ऐसे में मौजूदा हालात में 6 माह के दौरान 72,825 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दे पाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शिक्षक की भर्ती मेरिट के आधार पर जिलेवार होनी है। पहले यह तय होना है कि किस जनपद में कितने पद शिक्षकों के हैं उसके बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अपने स्तर से जनपद के चयनित अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम प्राथमिक स्कूलों में 3 माह के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु भेजेंगे। वहां से 3 माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ही फिर सैद्धांतिक प्रशिक्षण की प्रक्रिया डायट में शुरू होगी। अभी यह तय नहीं हो सका है कि एक डायट में कितने प्रशिक्षुओं को एक साथ विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौजूदा हालात में एक डायट पर एक बार में अधिकतम 250 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
आसान नहीं शिक्षक बनने की राह : बेसिक शिक्षा परिषद NEWS
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:36 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment